शर्मनाक:टनकपुर का Contract Coach भानु प्रकाश पर दुष्कर्म का आरोप…गिरफ्तारी के साथ ही सेवा भी समाप्त

हरिद्वार के रोशनाबाद कैंप में नाबालिग खिलाड़ी से जबरन दुष्कर्म करने का है आरोप
नाबालिक खिलाड़ी ने कल तहरीर देकर कोच पर लगाया था आरोप
खेल मंत्री रेखा आर्या के सख्त रवैये के बाद प्रशिक्षक पर हुई कार्रवाई
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर/हरिद्वार। हरिद्वार के रोशनाबाद में एक नाबालिग हॉकी खिलाड़ी से दुष्कर्म के आरोपी टनकपुर स्टेडियम के प्रशिक्षक को गिरफ्तार करने के साथ ही सेवा भी समाप्त कर दी गई है। उत्तराखंड की खेल मंत्री रेखा आर्या के सख्त रवैये के बाद चंपावत के प्रभारी जिला क्रीड़ाधिकारी ने टनकपुर स्टेडियम में तैनात हॉकी के अनुबंधित प्रशिक्षक भानु प्रकाश की सेवा को आज 6 जनवरी को तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया है। उप जिला क्रीड़ाधिकारी चंदन सिंह बिष्ट ने बताया कि भानु प्रकाश को भविष्य में खेल विभाग के अंतर्गत किसी भी प्रकार की सेवाओं के लिए प्रतिबंधित किया जाता है।
रोशनाबाद में 38वें राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन होना है। जिसके लिए इन दिनों तैयारी चल रही है। खिलाड़ी भी रोशनाबाद स्पोर्ट्स स्टेडियम में शिविर में हिस्सा ले रहे हैं, जहां खिलाड़ियों को अभ्यास कराया जा रहा है।
इसी बीच 5 जनवरी की रात एक नाबालिक खिलाड़ी ने थाने पहुंच तहरीर देकर कोच पर जबरन दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। इसके बाद पुलिस ने खिलाड़ी को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भिजवाया और कोच को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई है।
उत्तराखंड की खेल मंत्री रेखा आर्या ने 6 जनवरी की शाम हरिद्वार पहुंच पीड़िता और उसके परिजनों से मुलाकात कर हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। कहा कि यह अक्षम घटना है और आरोपी कोच ने अपने पेशे को कलंकित किया है। तत्काल प्रभाव से आरोपी कोच की संविदा नियुक्ति खत्म कर दी गई है। इसके अलावा खेल प्राधिकरण को पत्र भेजकर आरोपी कोच को कई संस्था से जारी कोचिंग सर्टिफिकेट निरस्त करने का भी अनुरोध किया जा रहा है।
खेल मंत्री ने पुलिस टीम से फॉरेंसिक व अन्य सभी तरह के साक्ष्य एकत्र कर आरोपी के खिलाफ मजबूत केस तैयार करने के निर्देश भी दिए हैं। मंत्री ने कहा कि जीरो टॉलरेंस के साथ उत्तराखंड खेल मंत्रालय और सरकार पीड़िता और उसके परिवार के साथ है।

,

error: Content is protected !!