
टनकपुर बॉक्सिंग छात्रावास के बॉक्सर हर्षित थापा का रोहतक में 14 अगस्त तक होने वाले राष्ट्रीय कैंप के लिए हुआ चयन
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। टनकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम के अंतर्गत संचालित आवासीय मुक्केबाजी छात्रावास में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रतिभावान बॉक्सर हर्षित थापा का चयन राष्ट्रीय बाक्सिंग प्रशिक्षण शिविर (इंडिया कैंप) के लिए हुआ है। हरियाणा के रोहतक में 2 सप्ताह तक चलने वाले इस शिविर का समापन 14 अगस्त को होगा। छात्रावास प्रभारी एवं बॉक्सिंग प्रशिक्षक ललित मोहन कुंवर ने बताया कि हर्षित का चयन उनकी मेहनत, अनुशासन और समर्पण का नतीजा है। इंडिया कैंप में हर्षित को देश के श्रेष्ठ प्रशिक्षकों से उच्च स्तरीय तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त होगा, जिससे उसकी खेल क्षमता और अधिक निखरेगी। हर्षित थापा ने 19 से 25 जून 2025 तक रोहतक, हरियाणा में आयोजित जूनियर नेशनल बालक-बालिका बॉक्सिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर राष्ट्रीय स्तर पर नाम कमाया था।
उनकी उपलब्धि पर जिला क्रीड़ा अधिकारी चंदन सिंह बिष्ट, स्टेडियम प्रभारी मुकेश शर्मा, जिला बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष दीपक छतवाल, सचिव विकास राय, कोषाध्यक्ष आलोक अग्रवाल, मनोज गुप्ता, दीपक शारदा, प्रशिक्षक सूरज पांडेय, नवीन चौहान, गौरव खोलिया, योगी चंद, आशा पांडेय ने बधाई दी है।

