शारदा काँरिडोर के पूरा होने से धार्मिक पर्यटन को मिलेगी गति
टनकपुर में प्रबुद्धजन सम्मेलन में टनकपुर पालिकाध्यक्ष पद के प्रत्याशी व सभासदों को जीताकर ट्रिपल इंजन लगाने की अपील की
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि
सरकार चंपावत जिले के विकास में मील का पत्थर स्थापित कर रही है। टनकपुर में 10 जनवरी को आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन में उन्होंने कहा कि टनकपुर को Smart City के रूप में विकसित किया जाएगा। CM धामी ने नगरपालिका अध्यक्ष के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी विपिन कुमार को भारी मतों से जिताने की अपील की। कहा कि भाजपा प्रत्याशियों को जीताकर ट्रिपल इंजन सरकार बना विकास को नई ऊंचाई देने के सरकार के प्रयास में सहभागी बनें।
CM ने तमाम विकास कार्यों को गिनाया। कहा कि शारदा काँरिडोर के पूरा होने से धार्मिक पर्यटन को गति मिलेगी। प्रसिद्ध आदि कैलास यात्रा टनकपुर होते हुए शुरू हो चुकी है। निर्माणाधीन आधुनिक ISBT डेढ़ वर्ष में बनकर तैयार हो जाएगा। CM ने कहा कि उत्तराखंड में 28 जनवरी से होने वाले राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी से प्रदेश को नई पहचान मिलेगी। देशभर के खिलाड़ी उत्तराखंड की संस्कृति व यहां के पर्यटक स्थलों से रूबरू हो सकेंगे। इसी उद्देश्य को लेकर देहरादून, हरिद्वार, हल्द्वानी के अलावा पिथौरागढ़, खटीमा, टनकपुर व दूसरे स्थानों पर खेल स्पर्धाएं रखी गई हैं। उन्होंने शारदा अप स्ट्रीम में वर्षों से बंद खनन निकासी को नियमानुसार फिर शुरू कराने का भी आश्वासन दिया। इस दौरान सीएम धामी ने समारोह से पहले स्थानीय लोगों एवं महिलाओं से मिलकर मकर संक्रांति व घुघुतिया पर्व की बधाई दी।
जिलाध्यक्ष निर्मल मेहरा की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी विपिन कुमार, सभासद पद के तमाम प्रत्याशियों के अलावा प्रदेश मंत्री हेमा जोशी, महामंत्री मुकेश कलखुड़िया, पूर्व जिलाध्यक्ष दीप चंद्र पाठक, पूर्व दर्जा मंत्री शिवराज कठायत, पूर्व चेयरमैन हर्षवद्धन रावत, रोहिताश अग्रवाल सहित कई वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।