

टनकपुर में किरोड़ा नाले से बचाव के बरसात में पुख्ता उपाय नहीं होने से नागकगोठ के ग्रामीणों ते किया प्रदर्शन
बचाव का जल्द उपाय नहीं करने पर दी आंदोलन की चेतावनी
सिंचाई विभाग ने कहा कि रुपये मिलेंगे तभी होगा काम
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। टनकपुर के किरोड़ा नाले से होने वाले भू-कटाव से निजात के लिए पुख्ता उपाय नहीं किए जाने से ग्रामीणों में नाराजगी है। नायकगोठ के ग्रामीणों ने 5 मई को प्रदर्शन किया। कहा कि मानसून में चंद दिन बचे हैं, लेकिन अभी तक नाले के आसपास के गांव के लोगों की सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए गए हैं। जबकि ग्रामीण इसे लेकर कई बार SDM कार्यालय और CM कार्यालय में ज्ञापन दे चुके हैं। ग्रामीणों ने शीघ्र वायरक्रेट या सीसी दीवार बनाकर कटाव रोकने के उपाय नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। उनका कहना था कि हर साल बरसात में अक्सर किरोड़ा नाले के उफान पर आने से नाले के आसपास लगी नाप भूमि का कटाव हो रहा है। हनुमानगढ़ी -थ्वालखेड़ा में बने पुल के निचले हिस्से में पिछली बरसात में काफी जमीन कट चुकी है, जिससे किरोड़ा नाले का बहाव गांव की ओर हो रहा है। प्रदर्शन करने वालों में गिरधर सिंह, दीपक सिंह, विनोद सिंह, मुकेश सिंह, जगदीश सिंह, दीपक महर, संजय सिंह, अनिल महर, सुंदर बोहरा, विशाल सिंह आदि शामिल थे। उधर सिंचाई विभाग का कहना है कि सुरक्षा दीवार का प्रस्ताव भेजा गया है। धनराशि मिलने के बार निर्माण शुरू हो सकेगा।


