


बागेश्वर के अनुराग आर्या को चंपावत भेजा
चंपावत जिले में फिलहाल खाली हैं SDM के दो पद
देवभूमि टुडे
चंपावत। टनकपुर के उप जिलाधिकारी आकाश जोशी को स्थानांतरित किया गया है। 2017 बैच के PCS अधिकारी आकाश जोशी को इसी पद पर पौड़ी भेजा गया है। आकाश जोशी अगस्त 2023 से टनकपुर में तैनात थे। जबकि 2016 बैच के PCS अधिकारी अनुराग आर्या को बागेश्वर से चंपावत जिले भेजा गया है। शासन ने 15 PCS अधिकारियों के स्थानांतरण सूची जारी की है। 17 मार्च को उप सचिव अनिल जोशी के हस्ताक्षर से ये सूची जारी हुई है।
चंपावत जिले में फिलहाल SDM के दो पद खाली हैं। चंपावत और लोहाघाट के SDM का पद पिछले काफी समय से खाली हैं। चंपावत और लोहाघाट का अतिरिक्त जिम्मा पाटी की SDM नितेश डांगर को दिया गया है।


