
टनकपुर पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग के अलावा बाराकोट सिमालखेत मार्ग भी बंद
NH पर स्वांला में पहाड़ी से लगातार गिर रहे पत्थर
देवभूमि टुडे
चंपावत। भले ही बीते 24 घंटे में पहाड़ में बारिश कम हुई हो, लेकिन टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग की हालत ठीक नहीं है। यह मार्ग कल 29 अगस्त की सुबह से बंद है। सिर्फ 25 मिनट के लिए एक बार सड़क खुली और फिर कल शाम 4:45 बजे से अब तक बंद है।
NH पर चंपावत से 22 किलोमीटर दूर स्वांला में आए भारी मलबे से वाहनों का आगमन बंद है। स्वांला में 100 मीटर से अधिक का हिस्सा मलबे और कीचड़ से पटा है। अधिशासी अभियंता दीपक कुमार जोशी का कहना है कि मलबे को हटाने के लिए जेसीबी और पोकलेन लगातार काम कर रही हैं, लेकिन पहाड़ी से निरंतर गिर रहे पत्थर और मलबे से मार्ग को सुचारू करने में दिक्कतें आ रही हैं। NH के अलावा मलबा आने से बाराकोट-सिमलखेत मार्ग भी बंद है।
चंपावत जिले की बारिश का बीते 24 घंटे का आंकड़ा (मिलीमीटर में):
चंपावत: 7, लोहाघाट: 0.50, पाटी: 10, टनकपुर: 13.80 और बनबसा:47




