बार-बार मलबा आने से स्वांला बना DANGER POINT, चंपावत जिले की 31 आंतरिक सड़कें भी बंद, 7 जुलाई को भी मूसलाधार बारिश का पूर्वानुमान
देवभूमि टुडे
चंपावत। मूसालाधार बारिश के बीच हुए इम्तिहान में 1 हजार करोड़ रुपये से अधिक लागत से बनी ALL WEATHER ROAD (टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग) फेल हो गई। दिनभर NH 6 बार बंद हुआ। और अंत में शनिवार शाम 5.50 बजे से स्वांला में आए मलबे से NH पर आवाजाही पूरी तरह थम गई। राजमार्ग पर चंपावत-लोहाघाट के बीच तिलौन में पेड़ गिरने से 10 मिनट तक आवाजाही बाधित रही। इसके अलावा चंपावत जिले की 31 आंतरिक सड़कें भी बंद हैं।
कई जगह सड़कें बेहद जोखिम भारी है। सड़क बंद होने से आवाजाही कर रहे लोगों के अलावा ग्रामीणों को भी दुश्वारी झेलनी पड़ी। वहीं मौसम विभाग का कल 7 जुलाई को भी भारी बारिश का पूर्वानुमान है।
6 जुलाई को ऐसे बंद रहा NH
स्वांलाः6 बजे से 9.02 बजे तक। धौनः 9.25 बजे से 9.40 बजे तक। स्वांलाः1.55 बजे से 3.00 बजे तक। स्वांलाः 5.50 बजे से बंद है। अमोड़ीः 6.20 बजे से 7.02 बजे तक। तिलौनः 8.40 बजे से 8.50 बजे तक।