NH 4 दिन बाद फिर बंद…3 जगह अवरोध

भारी बारिश से टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्वांला, टिपनटॉप और बस्टियागूंठ में मलबा, पूर्णागिरि मार्ग भी बंद
देवभूमि टुडे
चंपावत। 7 सितंबर की अपराह्न से खुला टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग आज 12 सितंबर की सुबह से एक बार फिर बंद हो गया है। 11 सितंबर की रात से हो रही बारिश से NH टनकपुर से चंपावत के 75 किलोमीटर हिस्से में 3 (स्वांला, टिपनटॉप और बस्टियागूंठ) जगह मलबा आने से बंद है। इससे पहाड़ और मैदान के बीच वाहनों का आवागमन बंद हो गया है। भारी मलबा आने से NH 29 अगस्त से लगातार 9 दिन तक बंद था। इसके अलावा चार अन्य रोड भी बंद है। पूर्णागिरि मार्ग (टनकपुर ककरालीगेट-ठुलीगाड़), अमोड़ी- छतकोट और गल्लागांव- देवलीमाफी मोटर मार्ग भी बंद है।

चंपावत जिले में बारिश का आंकड़ा सुबह 8 बजे तक (मिलीमीटर में):
चंपावत:64
लोहाघाट:24
पाटी:18
टनकपुर:20
बनबसा:18


error: Content is protected !!