
टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्वांला के डेंजर स्पॉट में कल से अब तक कई बार आए अवरोध, बढ़ रही है लोगों की फजीहत
देवभूमि टुडे
चंपावत। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग का डेंजर स्पॉट स्वांला कल 8 अक्टूबर से फिर से मुसीबत बना हुआ है। दिनभर में 10 घंटे से अधिक रोड बंद रही। वहीं आज 9 अक्टूबर को भी सुबह 3 घंटे तक NH पर आवाजाही नहीं हुई। अलबत्ता करीब 8.55 बजे रोड का मलबा साफ कर आवाजाही शुरू करने का NH के लोहाघाट खंड ने दावा किया है।
कल हुई बारिश से मलबा आने और रोड पर कीचड़ होने से NH पर स्वांला कल 8 अक्टूबर की सुबह से घंटों बंद रहा। त्योहारी सीजन के बीच रोड के ये हाल लोगों के लिए मुश्किल पैदा कर रहे हैं। कल रात DM मनीष कुमार ने भी स्वांला का मौका मुआयना कर रोड को जल्द से जल्द सुरक्षित आवाजाही के लिए बनाने के निर्देश दिए थे।
NH पर चंपावत-टनकपुर के बीच स्वांला में आवाजाही पर अक्सर लग रहे ब्रेक से दो जिलों चंपावत और पिथौरागढ़ में अनिश्चितता की स्थिति है। लोगों का कहना है कि इस स्थिति से जल्द से जल्द निजात दिलाई जानी चाहिए।


