17 सितंबर रात 7 बजे से बंद था टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग का ये हिस्सा
देवभूमि टुडे
चंपावत। 17 सितंबर रात 7 बजे से आई स्वांला के पास की बाधा को हटा लिया गया है। लगातार आ रहे पत्थर और मलबे के बीच टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग के इस हिस्से को साफ कर इस अवरोध को 19 सितंबर अपरान्ह करीब 1.30 बजे खोला गया। फिलहाल टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग में टनकपुर-चंपावत के बीच छोटे वाहनों की आवाजाही होगी। जिला प्रशासन ने रोड की खतरनाक हालात के मद्देनजर बड़े वाहनों की 19 सितंबर को आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया है। बहरहाल रोड खुलने से छोटे वाहन में फंसे यात्रियों ने राहत की सांस ली है। वहीं चंपावत जिले में अभी भी दो राज्य राजमार्ग सहित कुल 47 सड़कें बंद हैं।