
भारी मशक्कत के बाद हटाया जा सका स्वांला स मलबा,
टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर 9 अगस्त की सुबह से थमी थी वाहनों की आवाजाही, कई फंसे लोगों को स्वांला के बंद मार्ग को पैदल पार करवा प्रशासन ने राखी की रात मंजिल तक पहुंचाया
देवभूमि टुडे
चंपावत। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग 25 घंटे 30 मिनट बाद आवागमन के लिए सुचारू हुआ। चंपावत से 22 किलोमीटर दूर स्वांला के पास मलबा आने से राखी के दिन 9 अगस्त की सुबह 5:30 बजे से बंद था। जिला आपदा परिचालन केंद्र के मुताबिक स्वांला में आए मलबे को साफ करवा 10 अगस्त सुबह 7 बजे से आवागमन शुरू किया गया।
अलबता कल देवीधुरा की बगवाल के बाद मौके पर स्वांला पहुंचे DM मनीष कुमार ने सड़क खोलने के कार्य का सुपरविजन कर काम में तेजी लाने के निर्देश थे। साथ ही कई फंसे लोगों को स्वांला के बंद मार्ग से पैदल निकलवाया भी गया। प्रशासन की इस कोशिश से काफी लोग राखी की रात अपनी मंजिल तक पहुंचने में सफल रहे।



