बारिश…मूसलाधार बारिश…लगातार बारिश ने बंद कर दिए NH के रास्ते

सड़क खुलने के लिए हो रहा बारिश थमने का इंतजार, टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग कल सुबह 6.30 बजे से है बंद, पूर्णागिरि मार्ग सहित 22 अन्य सड़कों पर थमे पहिये, चंपावत रैन-बसेरा में ठहराएगए हैं फंसे लोग

देवभूमि टुडे

चंपावत। लगातार और मूसलाधार बारिश ने टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग सहित कुल 23 सड़कों के पहिये थाम दिए है। एनएच कल 12 सितंबर सुबह से बंद है। मलबा आने से टनकपुर-चंपावत और लोहाघाट-घाट के बीच भी आवाजाही बंद है। एनएच के अलावा पूर्णागिरि और टनकपुर-जौलजीबी के निर्माणाधीन सड़क सहित कुल 22 सड़कों पर पहिये थम गए हैं। एनएच सहित अन्य सड़कों को खोलने के प्रयास किए जा रहे है, लेकिन तेज बारिश रोड खोलने में मुश्किल पैदा कर रही है। फंसे 200 से अधिक लोगों को चंपावत रैन-बसेरा सहित अन्य जगह टिकाया गया है।

11 सितंबर की रात से चंपावत सहित जिले के तमाम हिस्सों में हो रही बारिश से जन जीवन अस्तव्यस्त हो गया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के बाद 12 सितंबर से लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को इंटर तक के स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद हैं। बारिश से स्वांला, संतोला सहित 7 से अधिक जगह मलबा आने से टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग बंद है। कई अन्य सड़कों पर भी मलबा आने से वाहनों का आवागमन बंद है। एनएच के अलावा पूर्णागिरि (टनकपुर-भैरव मंदिर) धाम जाने वाली सड़क सहित कुल 22 सड़कें बंद हैं। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी का अतिरिक्त दायित्व संभाल रहे चंपावत के एसडीएम सौरभ असवाल ने आपदा प्रबंधन के कार्यों के साथ ही फंसे लोगों को रोडवेज स्टेशन से लेकर रैन-बसेरा तक ठहराने की व्यवस्था की। वहीं एनएच खंड की ओर से सड़क को खोलने के लिए मशीनें लगाई गई हैं। चंपावत जिले में बारिश का आकड़ाः

चंपावतः 202 मिलीमीटर लोहाघाटः 43 मिलीमीटर पाटीः 88 मिलीमीटर बनबसाः 128 मिलीमीटर

error: Content is protected !!