
टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग स्वांला में 29 अगस्त से है बंद
चंपावत जिले की 5 अन्य रोड पर भी लगा है ब्रेक
देवभूमि टुडे
चंपावत। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग 29 अगस्त से बंद है। आज 3 सितंबर को बारिश नहीं है, मौसम काफी हद तक खुला है। ऐसे में स्वांला का मलबा हट 6ठें दिन NH के सुचारू होने की आस भी जगी है। वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग के अलावा चंपावत जिले की 5 अन्य रोड भी बंद हैं।
29 अगस्त की सुबह से बंद टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग 29 अगस्त की शाम 4.20 बजे सिर्फ 25 मिनट के लिए खुली थी। तबसे अब तक NH के टनकपुर-चंपावत के हिस्से में बीते 6 दिनों से वाहनों का आवागमन बंद है। अलबत्ता प्रशासन का कहना है कि सिप्टी-पाली-घुरचुम-छतकोट-अमोड़ी मार्ग से हल्के वाहनों के लिए आवाजाही का विकल्प है। राष्ट्रीय राजमार्ग के लोहाघाट खंड के अधिशासी अभियंता दीपक कुमार जोशी के नेतृत्व में NH खंड की टीम लगातार मलबे को हटाने में जुटी है। EE क्या कहना है कि 100 मीटर के हिस्से में फिलहाल मलबा है। दो मशीनें लगाकर इसे साफ करने की कवायद की जा रही है। अगर पहाड़ी से मलबा और पत्थर नहीं लुढ़के, तो आज दोपहर बाद सड़क की खुलने की संभावना जताई जा रही है।
राष्ट्रीय राजमार्ग के अलावा PMGSY की पांच सड़कें बंद हैं। अलबत्ता लोक निर्माण विभाग के चंपावत एवं लोहाघाट डिवीजन के अंतर्गत आने वाली सभी सड़कें खुली हुई हैं।
राष्ट्रीय राजमार्ग के अलावा बंद है ये 5 सड़कें:
गल्लागांव-देवलमाफी, अमोड़ी- छतकोट, चौड़ापिता-परेवा, कुल्यालगांव-साल और टनकपुर तवाघाट से सिंगदा रोड।
चंपावत जिले की बारिश का बीते 24 घंटे का आंकड़ा (मिलीमीटर में):
चंपावत: 42, लोहाघाट: 22, पाटी: 5, टनकपुर: 115 और बनबसा:122




