NH पर मलबा…चंपावत के अफसर टनकपुर में फंसे


मलबा आने से शाम 5.30 बजे से बंद है राष्ट्रीय राजमार्ग, मुख्यमंत्री की आपदा समीक्षा बैठक में गए थे
देवभूमि टुडे
चंपावत। स्वांला के डेंजर जोन में शनिवार शाम करीब 5.30 बजे मलबा आने से आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई है। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने से आम लोगों को तो दुश्वारी हो ही रही है, साथ ही 70 से अधिक अफसर भी फंस गए हैं। ये अधिकारी जिला मुख्यालय चंपावत से आपदा की मुख्यमंत्री के द्वारा शनिवार शाम को ली गई समीक्षा बैठक में हिस्सा लेने के लिए गए थे। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग परा स्वांला में शाम करीब 5.30 बजे मलबा आने से मार्ग बंद है। सड़क सुधारीकरण में लगी कंपनी के प्रतिनिधि पीडी जोशी ने बताया कि एकाएक भारी मात्रा में मलबा आने से रोड बंद हो गई है। सड़क को खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन अंधेरा होने से काम में व्यवधान हो रहा है।

error: Content is protected !!