NH खुलने का खत्म नहीं इंतजार…चौथे दिन भी बंद

आज नहीं होगा जनता मिलन कार्यक्रम
तमाम कवायदों के बावजूद टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्वांला से नहीं हट सका मलबा, टिपनटॉप भी बंद
पूर्णागिरि को जाने वाला मार्ग सहित 2 राज्य राजमार्ग भी अवरूद्ध
देवभूमि टुडे
चंपावत। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग लगातार चौथे दिन 1 सितंबर को भी बंद है। चंपावत से करीब 22 किलोमीटर दूर स्वांला में आ रहे मलबे ने इस राजमार्ग के खुलने का इंतजार लंबा कर दिया है। वहीं NH पर टिपनटॉप में भी मलबा आया है। इसके अलावा 2 राज्य मार्ग (टनकपुर ककरालीगेट-ठुलीगाड़ व धूनाघाट-रीठा साहिब) व 1 ग्रामीण मार्ग घरसो- बिनवालगांव भी बंद हैं। बारिश के दृष्टिगत आज सोमवार को होने वाला जनता मिलन कार्यक्रम भी स्थगित कर दिया गया है।
स्वांला में मलबा आने से टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग 29 अगस्त की सुबह से बंद है। यह रोड 29 अगस्त की शाम 4.20 बजे सिर्फ 25 मिनट के लिए खुली। तबसे अब तक NH के टनकपुर-चंपावत के बीच के हिस्से में वाहनों का आवागमन बंद है। NH के लोहाघाट खंड के अधिशासी अभियंता दीपक कुमार जोशी का कहना है कि मलबे को हटाने के लिए जेसीबी और पोकलेन लगातार काम कर रही है। कल शाम 7 बजे स्वांला का अवरोध तकरीबन दूर कर लिया गया था, लेकिन रात की बारिश से फिर से आए पत्थर और मलबे की वजह से मार्ग सुचारू होने की संभावना में पानी फिर गया है।
इसके अलावा टनकपुर ककरालीगेट-ठुलीगाड़ सड़क पर बाटनागाड़ में मलबा आने से पूर्णागिरि को जाने वाला मार्ग भी बंद है। भारी बारिश के मद्देनजर 1 सितंबर को चंपावत जिले के इंटर तक के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में पहले ही अवकाश घोषित किया गया है।
चंपावत जिले की बारिश का बीते 24 घंटे का आंकड़ा (मिलीमीटर में):
चंपावत: 78, लोहाघाट: 26, पाटी: 40, टनकपुर: 262 और बनबसा:260
बारिश के दृष्टिगत जनता मिलन कार्यक्रम स्थगित:
कलक्ट्रेट में हर सोमवार को होने वाला जनता मिलन कार्यक्रम भारी वर्षा के पूर्वानुमान को देखते हुए स्थगित कर दिया गया है। ADM जयवर्धन शर्मा ने बताया कि जिले में लगातार हो रही बारिश और मौसम विभाग के पूर्वानुमान के दृष्टिगत सभी अधिकारियों को आपदा प्रबंधन एवं बचाव कार्यों हेतु फील्ड में सक्रिय रहने के निर्देश दिए गए हैं। इसी कारण आज का जनता मिलन कार्यक्रम आयोजित नहीं हो सकेगा।
📞 नियंत्रण कक्ष (Control Room):
05965-230819, 05965-230703
टोल फ्री : 1077
मोबाइल नंबर: 9917384226, 7895318895
पुलिस की आम नागरिकों से अपील:
अनावश्यक यात्रा से बचें।
अति आवश्यक स्थिति में ही यात्रा करें और प्रस्थान से पूर्व मार्ग की स्थिति की जानकारी अवश्य प्राप्त करें।
वर्षा और भूस्खलन वाले क्षेत्रों में सतर्क रहें।
आपातकालीन संपर्क नंबर: पुलिस कंट्रोल रूम:-112, 9411112984, 05965,230276
आपदा कंट्रोल रूम: 7895318895,

पूर्णागिरि मार्ग।
error: Content is protected !!