
स्वांला, धौन और संतोला में मलबा, भारी बारिश से काम में आ रहा व्यवधान देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत जिले के अधिकांश हिस्सों में 13 अगस्त की रात से भारी बारिश हो रही है। बारिश और मलबे के चलते टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग तीन जगह बंद है। टनकपुर से चंपावत के बीच स्वांला व धौन और लोहाघाट से घाट के बीच संतोला में मार्ग अवरुद्ध है। जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र के मुताबिक तीनों जगहों से मलबा हटा कर सड़क को खोलने के प्रयास किया जा रहे हैं, लेकिन भारी बारिश के चलते काम बीच-बीच में प्रभावित हो रहा है। वहीं चंपावत पुलिस ने भी मौसम और बारिश के मद्देनजर आम लोगों को सुरक्षागत दृष्टि से एडवाइजरी जारी की है।
पुलिस की आम लोगों से अपील:
✅ अनावश्यक यात्रा से बचें।
✅ अति आवश्यक स्थिति में ही यात्रा करें और प्रस्थान से पूर्व मार्ग की स्थिति की जानकारी अवश्य प्राप्त करें।
✅ वर्षा और भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में सतर्क एवं सावधान रहें।
✅ नदी नालों और गधेरों के किनारे अनावश्यक न जाएं।
आपातकालीन संपर्क नंबर ☎️
🕹 पुलिस कंट्रोल रूम: 112,
9411112984, 05965,230276
🕹आपदा कंट्रोल रूम: 917895318895





