ROAD BREAKING 3 घंटे से बंद टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग…भारतोली के पास मलबा

लोहाघाट-घाट के बीच भारतोली में अपरान्ह 2.53 बजे से बंद है सड़
दोनों तरफ फंसे हैं दर्जनों वाहन, मुसाफिरों की फजीहत, मशीनों के जरिए मलबा हटा सड़क खोलने के हो रहे हैं प्रयास
देवभूमि टुडे
चंपावत/बाराकोट। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग 3 घंटे से अधिक समय से बंद है। एनएच पर लोहाघाट और घाट के बीच भारतोली के पास भारी मात्रा में मलबा आने से आवाजाही बाधित है। इस वजह से बड़ी संख्या में वाहन फंसे हुए हैं। सैकड़ों लोग दोनों तरफ फंसे हुए हैं। मशीनों से मलबे को साफ कर सड़क खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं।
जिला आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक 11 अगस्त को अपरान्ह 2.53 बजे से चंपावत से 33 किलोमीटर दूर भारतोली में उस्ताद होटल के पास मलबा आने से एनएच बंद है। इस वजह से आवाजाही बंद है। पिथौरागढ़ और लोहाघाट दोनों तरफ दर्जनों वाहन फंसे हैं। मलबा हटाने के लिए मशीनों के जरिए काम शुरू किया गया है, लेकिन ऊपरी हिस्से पर बनी रोड से लगातार मलबा आने से सड़क खोलने में अड़चन आ रही है।

error: Content is protected !!