NH BREAKING टनकपुर-पिथौरागढ़ राजमार्ग 1 बजे से शुरू

देवभूमि टुडे
चंपावत। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग में स्वाला के पास से वाहनों की आवाजाही 30 सितंबर अपरान्ह करीब 1 बजे तक बंद रही। एनएच के इस हिस्से में मरम्मत काम की वजह से आवाजाही बंद थी। स्वांला के पास 25 मीटर सड़क के हिस्से में भू-धंसाव की मरम्मत की जा रही है। अलबत्ता इंजीनियर राकेश पाठक और HMVS कंपनी के प्रतिनिधि पीडी जोशी ने बताया कि अपरान्ह 1 बजे से वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी ई है। इससे लोगों को राहत मिली। वाहनों का आवागमन शाम 6 बजे तक चलेगा। रोड की मरम्मत के चलते अभी भी हाईवे से वाहनों के नियमित संचालन में और कुछ दिन का समय और लग सकता है। भारी बारिश के बाद 12 सितंबर को स्वांला में बड़ी मात्रा में मलबा गिरने से राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया था। इस मार्ग को कल 29 सितंबर को वाहनों की आवाजाही के लिए खोला गया था। रविवार को ज्यादातर फंसे वाहनों को निकाला गया था।

टनकपुर-चंपावत के बीच स्वांला में काम की वजह से बंद थी आवाजाही

error: Content is protected !!