मानसूनी आफत…मलबे ने थाम दिए पहिये, 3 बार 5 घंटे बंद रहा बंद रहा राष्ट्रीय राजमार्ग

चंपावत जिले के छह ग्रामीण मार्ग भी मलबा आने से बंद
देवभूमि टुडे
चंपावत। बारिश के साथ ही मानसूनी आफत भी शुरू हो गई है। बीते 24 घंटों में चंपावत में 96 मिलीमीटर बारिश हुई। और साथ ही जिले के अन्य हिस्सों में भी बारिश हुई। बारिश के चलते आए मलबे से टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग दो जगहों पर तीन बार कुल पांच घंटों के लिए बंद रहा। इस दौरान वाहनों के फंसे रहने से यात्रियों को दुश्वारी झेलनी पड़ी। वहीं चंपावत जिले के छह ग्रामीण मार्ग भी मलबा आने से बंद है। आपदा प्रबंधन विभाग और प्रशासन इन मार्गों को खोलने के लिए जरूरी इंतजामात कर रहा है।
चंपावत जिले की बंद 6 ग्रामीण सड़कें:
सूखीढांग-डांडा-धूरा-रीठा साहिब, किमतोली-रौसाल-असलाड़, धौन-पत्थरमौन, रीठा साहिब-बिनवालगांव, धौन-सल्ली और धौन-दियूरी-बजौन सड़क।
चंपावत जिले में बारिश का आकड़ा (बीते 24 घंटों का आकड़ा) :
चंपावत: 96 मिलीमीटर
लोहाघाट: 10 मिलीमीटर
पाटी: 9 मिलीमीटर
टनकपुर-बनबसा: 13 मिलीमीटर
इस दौरान बंद रहा टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग:
सूखीढांग के पास:4.30 से 6.04 बजे तक
सूखीढांग के पास:9.07 से 9.35 बजे तक।
स्वांला के पास: 3 बजे से 6 बजे तक बंद रहा।

error: Content is protected !!