टनकपुर शारदा नदी से जल्द शुरू होगा खनन…सर्वे शुरू

भारतीय मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान की देहरादून से आई टीम ने शुरू किया सर्वे, सर्वे के बाद इस सत्र की खनन निकासी का तय होगा लक्ष्य
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। टनकपुर की शारदा नदी में सर्वे शुरू हो गया है। IISWC (भारतीय मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान) की देहरादून से आई टीम सर्वे कर रही है। तीन दिन सर्वे के बाद इस सत्र की खनन निकासी का लक्ष्य निर्धारित किया जाएगा। 5 दिसंबर को देहरादून मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान के वैज्ञानिक हरविंदर सिंह भाटिया के नेतृत्व में टनकपुर पहुंची टीम ने शारदा नदी में सर्वे शुरू कर दिया है।
वन निगम के मुताबिक भारतीय मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान की टीम सर्वे के बाद शारदा नदी में इस सत्र के लिए खनन निकासी का लक्ष्य निर्धारित करेगी। इसी के साथ खनन के लिए वाहनों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। बीते सत्र शारदा नदी के डाउनस्ट्रीम में 620 वाहनों से खनन निकासी की गई थी। शीघ्र ही सीमांकन का कार्य भी कर दिया जाएगा। 25 दिसंबर से पूर्व शारदा नदी में खनन निकासी शुरू होने की संभावना है।
शक्तिमान यूनियन के अध्यक्ष अमन ठाकुर ने एसडीएम आकाश जोशी से मुलाकात कर क्रशर मालिकों के साथ खनन को लेकर बैठक कराने का आग्रह किया है, ताकि दोनों पक्षों में रेट को लेकर सहमति बन सके। वन विकास निगम के टनकपुर के DLM (प्रभागीय लौंगिग प्रबंधक) मदन सिंह राणा ने बताया कि देहरादून से भारतीय मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान की टीम तीन दिन तक शारदा नदी में सर्वे करेगी। सीमांकन के लिए वन विभाग से कहा गया है। शीघ्र ही खनन के लिए गेट खोल दिए जाएंगे।

प्रतीकात्मक फोटो।
error: Content is protected !!