खनन कारोबारी गोलीकांड UPDATE…आरोपित भतीजा गिरफ्तार


मुख्य आरोपित का पिता एक दिन पहले दबोचा गया था, खनन कारोबोरी दीपक सिंह विट्ठल को उसी के भतीजे कार्तिक उर्फ हैप्पी पर 8 जुलाई को गोली मारने का आरोप है

देवभूमि टुडे

चंपावत/टनकपुर। टनकपुर के नायकगोठ गांव में खनन कारोबोरी चाचा को तमंचे से गोली मारकर घायल करने वाले आरोपित भतीजे को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपित से पूछताछ शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक खनन कारोबोरी दीपक सिंह विट्ठल को उसी के भतीजे कार्तिक उर्फ हैप्पी ने 8 जुलाई की रात एक विवाद के बाद तमंचे से गोली मार दी थी। जिसके बाद से ही आरोपित भतीजा फरार था। पुलिस ने 12 जुलाई को कार्तिक सिंह को टनकपुर में ही पूर्णागिरि मार्ग से लगे चिलियाघोल के पास के जंगल से गिरफ्तार किया। आरोपित को बिना नंबर की एवेंजर बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया। 11 जुलाई को घायल कारोबारी की पत्नी की तहरीर के आधार पर आरोपित के पिता यानी खनन कारोबारी विट्ठल के भाई राजीव सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इस मामले में मुख्य आरोपित की मां दीपा देवी को तीसरा आरोपित बनाया गया है।

प्रतीकात्मक फोटो।
error: Content is protected !!