
टनकपुर उप जिला अस्पताल में नर्सिंग अधिकारी जगदीश चंद्र भट्ट के साथ गाली-गलौच और हमले के आरोपी को निजी मुचलके में छोड़ने से अस्पताल कर्मी भड़के द
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। टनकपुर उप जिला अस्पताल में नर्सिंग अधिकारी जगदीश चंद्र भट्ट के साथ गाली-गलौच और हमले के आरोपी को निजी मुचलके में छोड़ने से अस्पताल कर्मी भड़क गए हैं। CMS डाॅ. घनश्याम तिवारी के साथ अस्पताल कर्मियों ने SDM कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा और अब तक हुई कार्रवाई पर सवाल उठाए। साथ ही उन्होंने कार्रवाई नहीं होने पर कार्य बहिष्कार की धमकी दी। SDM आकाश जोशी ने कोतवाल और CO को कार्रवाई के निर्देश दिए।
पुलिस के मुताबिक आरोपी का 60 प्रतिशत अस्वस्थता का प्रमाण पत्र है। उसे पूर्ण इलाज के लिए मानसिक अस्पताल भेजने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही कड़ी कार्रवाई का भी आश्वासन दिया गया। SDM से मिलने वाले प्रतिनिधि मंडल में डॉ. एलएम रखोलिया, डॉ. मानवेंद्र शुक्ला, डॉ.आफताब आलम, डॉ. भारती, फार्मासिस्ट महेश भट्ट, एनके कुंवर, अनिल गड़कोटी, सपना, सिस्टर इंचार्ज सुनीता, सिस्टर महामाया, शीतल बिष्ट, प्रियंका नेगी, हरीश त्रिपाठी आदि शामिल थे। वहीं उत्तराखंड नर्सेज सर्विसेज एसोसिएशन के प्रांतीय उपाध्यक्ष गिरीश चंद्र ने भी CMS को ज्ञापन भेजकर तत्काल कार्रवाई करने की मांग उठाई।
नर्सिंग अधिकारी जगदीश चंद्र भट्ट का आरोप है कि मंगलवार रात करीब 8 बजे एक व्यक्ति रोहित सिंह पांव की चोट के इलाज के लिए इमरजेंसी में आया था। वह (नर्सिंग अधिकारी) इलाज कर रहा था, तभी एकाएक उस शख्स ने हमला कर दिया और गाली-गलौज करने लगा। मामले की जांच एसआई सुरेंद्र खड़ायत कर रहे हैं।

