
अब सप्ताह में 1 नहीं, 3 दिन चलेगी रेल सेवा
रेलवे बोर्ड ने जारी किया आदेश
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। रेल यात्रियों को दिवाली की सौगात मिल गई है। रेल विभाग ने टनकपुर-देहरादून एक्सप्रेस की सेवा को सप्ताह में एक दिन से बढ़ाकर तीन दिन करने को हरी झंडी दी है। इस संबंध में 17 अक्टूबर को रेलवे बोर्ड के संयुक्त निदेशक (कोचिंग) विवेक कुमार सिन्हा ने पत्र जारी किया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 8 अक्तूबर को नई दिल्ली में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात के दौरान इस विषय पर चर्चा की थी। मुख्यमंत्री के आग्रह पर रेल मंत्रालय ने कार्रवाई करते हुए टनकपुर-देहरादून रेल सेवा को सप्ताह में 3 बार चलाने की स्वीकृति प्रदान की है। नई समय सारिणी के अनुसार देहरादून-टनकपुर एक्सप्रेस (15019) अब बुधवार, शुक्रवार और रविवार को चलेगी। पहले यह केवल रविवार को चलती थी। वहीं टनकपुर देहरादून एक्सप्रेस (15020 अब मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को चलेगी। यह पहले सिर्फ एक दिन शनिवार को चलती थी।
टनकपुर से शाम 7.40 बजे खाना हो यह ट्रेन 7.35 बजे देहरादून पहुंचती है। 452 किमी का यह सफर 11 घंटे 55 मिनट में पूरा होगा। जबकि देहरादून से शाम 3.15 बजे से चल यह ट्रेन सुबह 4 बजे सकपुर पहुंचेगी। इस रेल सेवा के विस्तार से कुमाऊं और गढ़वाल के बीच आवागमन और अधिक सुगम होगा।



