टनकपुर-देहरादून एक्सप्रेस 30 अक्टूबर से चलेगी हफ्ते में 3 दिन

अब तक यह सेवा सप्ताह में सिर्फ एक दिन चलती थी
रेलवे बोर्ड ने जारी किया था 17 अक्टूबर को आदेश
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। टनकपुर-देहरादून एक्सप्रेस सेवा 30 अक्टूबर को सप्ताह में तीन दिन चलेगी। अब तक यह रेल सेवा सप्ताह में एक दिन चलती थी। रेल विभाग ने इसमें बदलाव करते हुए 17 अक्टूबर को पत्र जारी किया था।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 8 अक्तूबर को नई दिल्ली में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर टनकपुर-देहरादून एक्सप्रेस सेवा के फेरे बढ़ाने का आग्रह किया था। मुख्यमंत्री के आग्रह पर रेल मंत्रालय ने कार्रवाई करते हुए टनकपुर-देहरादून रेल सेवा को सप्ताह में 3 बार चलाने की 17 अक्टूबर को स्वीकृति प्रदान की थी। अलबत्ता रेल सेवा 30 अक्टूबर से संचालित होगी।
नई समय सारिणी के अनुसार 15020 टनकपुर-देहरादून एक्सप्रेस 30 अक्टूबर के बाद से बृहस्पतिवार, शनिवार और मंगलवार को चलेगी। वहीं 15019 देहरादून-टनकपुर एक्सप्रेस सेवा 30 अक्टूबर के बाद से बुधवार, शुक्रवार और रविवार को चलेगी। जबकि पहले यह सिर्फ एक दिन चलती थी। टनकपुर से शाम 7.40 बजे खाना हो यह ट्रेन 7.35 बजे देहरादून पहुंचेगी। 452 किमी का यह सफर 11 घंटे 55 मिनट में पूरा होगा। जबकि देहरादून से शाम 3.15 बजे से चल यह ट्रेन सुबह 4 बजे टनकपुर पहुंचेगी। इस रेल सेवा के विस्तार से कुमाऊं और गढ़वाल के बीच आवागमन और अधिक सुगम होगा।

error: Content is protected !!