


केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री और मुख्यमंत्री ने हरी झंडी दिखाकर रवाना की ट्रेन
‘यात्रियों को सुविधा, पर्यटन और होगा आर्थिक विकास’
पिछले साल 22 अप्रैल से 28 जून तक संचालित हुई थी
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा और वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 30 मार्च की अपरान्ह टनकपुर-दौराई-टनकपुर एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रेल सेवा वर्ष 2024 में 22 अप्रैल से 28 जून तक संचालित हुई थी।
सीएम ने कहा कि इस ट्रेन से आम यात्रियों को सुविधा मिलने के साथ मां पूर्णागिरि धाम आने वाले तीर्थ यात्रियों को भी लाभ होगा। साथ ही क्षेत्र के पर्यटन को भी नया आयाम मिलेगा। केंद्रीय राज्य मंत्री टम्टा ने कहा कि आज हिंदू नव वर्ष के शुभारंभ के साथ ही इस ऐतिहासिक रेल सेवा की शुरुआत हो रही है। इससे लोगों को लंबी दूरी की यात्रा सुगम होगी। इससे क्षेत्र के विकास में भी मदद मिलेगी। मंत्री ने कहा कि पर्वतीय इलाकों तक ट्रेन सेवाओं के विस्तार के लिए सरकार प्रतिबद्ध हैं। टनकपुर से बागेश्वर और रामनगर-चौकुटिया रेल लाइन का सर्वेक्षण किया जा रहा है, जिससे भविष्य में पहाड़ी क्षेत्रों में भी रेल सुविधा का विस्तार होगा। साथ ही ऑल वेदर रोड परियोजना को और मजबूती दी जाएगी। इस पहल से क्षेत्र के पर्यटन व आर्थिक विकास को बल मिलेगा और स्थानीय लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आएगा।
इज्जतनगर के वरिष्ठ मंडलीय वाणिज्य प्रबंधक ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए इस एक्सप्रेस ट्रेन का नियमित संचालन 30 मार्च 2025 से टनकपुर से एवं 31 मार्च 2025 से दौराई से सप्ताह में चार दिन किया जाएगा। ट्रेन में यात्रियों की सुविधा के लिए 16 आधुनिक एलएचबी कोच लगाए गए हैं। जिनमें 1 जनरेटर सह लगेज यान, 4 साधारण द्वितीय श्रेणी कोच, 5 शयनयान श्रेणी कोच, 3 वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी कोच, 1 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी कोच, 1 वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी कोच और 1 एलएसआरडी कोच शामिल हैं।
सप्ताह में इन 4 दिनों में चलेगी ट्रेन:
15092 टनकपुर-दौराई एक्सप्रेस नियमित रूप से 30 मार्च से सोमवार, बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को (सप्ताह में चार दिन) टनकपुर से 6.20 बजे प्रस्थान कर खटीमा से 6.45 बजे, पीलीभीत जंक्शन से 7.27 बजे, भोजीपुरा जंक्शन से 8.05 बजे, इज्जतनगर से 8.45 बजे, बरेली सिटी से 9.10 बजे, बरेली जं0 से 9.20 बजे, चन्दौसी से 11.30 बजे, मुरादाबाद से 12.45 बजे, गाजियाबाद से 3.20 बजे, दिल्ली जंक्शन से 4.40 बजे, दिल्ली कैंट से 5.17 बजे, गुड़गांव से 5.35 बजे, रेवाड़ी जंक्शन से 6.47 बजे, नारनौल से 7.58 बजे, नीम का थाना से 8.56 बजे, श्री माधोपुर से 9.25 बजे, रिंगस जंक्शन से 9.40 बजे, फुलेरा से 11.35 बजे, किशनगढ़ से 12.22 बजे तथा अजमेर जंक्शन से 1.20 बजे छूटकर दौराई 1.55 बजे पहुंचेगी।
वापसी में 15091 दौराई-टनकपुर एक्सप्रेस 31 मार्च से हर सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार एवं शनिवार को (सप्ताह में चार दिन) दौराई से 4.05 बजे रवाना हो अगले दिन सुबह 9.35 बजे टनकपुर पहुंचेगी।
मौजूद थे ये लोग:
BJP जिलाध्यक्ष गोविंद सामंत, विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार, टनकपुर के पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार, बनबसा की नगर पंचायत अध्यक्ष रेखा देवी, हेमा जोशी, पूर्व दर्जा मंत्री शिवराज सिंह कठायत, रोहिताश अग्रवाल, पूरन सिंह मेहरा, DRM वीणा सिन्हा, संजीव शर्मा आदि।






