झटकाः NH पर ब्रेक एक दिन और…26 सितंबर को भी नहीं चलेंगे टनकपुर-चंपावत के बीच वाहन

डीएम ने दिए वाहनों के संचालन पर प्रतिबंध के आदेश,
इससे पूर्व 24 सितंबर से दो दिन तक बंद थी आवाजाही
देवभूमि टुडे
चंपावत। 24 सितंबर से दो दिन के लिए बंद टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर टनकपुर से चंपावत के बीच वाहनों का संचालन अभी भी बाधित रहेगा। स्वांला के पास पहाड़ी से लगातार गिर रहे मलबे और सड़क की मरम्मत के चलते एनएच पर टनकपुर-चंपावत के बीच वाहनों की आवाजाही कल 26 सितंबर को भी नहीं होगी। इस संबंध में स्थलीय निरीक्षण करने के बाद जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने आदेश जारी किए हैं। किसी भी तरह के (हल्के या भारी वाहन) वाहनों का बृहस्पतिवार को संचालन नहीं होगा। जिला आपदा प्प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल का कहना है कि मलबा साफ करने के बाद फिर से से भारी मात्रा में पहाड़ी से मलबा आने से ये नौबत आई है। अब फिर से दिनरात काम कर सड़क से मलबा हटाने से लेकर सड़क की विभिन्न खामियों को दूर कराया जाएगा।
एनएच पर चंपावत से 20 किलोमीटर दूर स्वांला में भारी बारिश के बाद 12 सितंबर से अक्सर सड़क बंद रही। ऐसा एक भी दिन नहीं रहा, जब पूरे दिनभर सड़क वाहनों के आवागमन के लिए खुली। भारी वाहनों के संचालन को लेकर भी अनिश्चितता बनी हुई है।

error: Content is protected !!