तामली पेयजल समस्या का 10 दिन के भीतर हो हल…तहसील दिवस में ADM ने दिए निर्देश

चंपावत में हुए तहसील दिवस में 9 शिकायतें आईं
शिकायतों को ना लटकाएं और नहीं मामले को अटकाएं
देवभूमि टुडे
चंपावत। अपर जिलाधिकारी जयवर्धन शर्मा ने नागरिकों की शिकायतों को गंभीरता से लेने के अधिकारियों को निर्देश दिए। चंपावत तहसील सभागार में 1 अप्रैल को हुए तहसील दिवस में उन्होंने कहा कि किसी भी शिकायतकर्ता को ना लटकाया जाए और नहीं उनके कामों को अटकाया जाए। तहसील दिवस में कुल 9 शिकायतें आईं, जिनमें से अधिकांश के निस्तारण का दावा किया गया।
भैरवा के प्रहलाद सिंह नेगी द्वारा खतौनी सुधार के प्रार्थनापत्र पर एडीएम ने 3 दिन के भीतर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। तामली के मनोज कुमार जोशी द्वारा उठाई गई पेयजल समस्या पर जल निगम को जल स्रोत का निरीक्षण कर 10 दिन के भीतर समाधान करने के आदेश दिए गए। तब तक अस्थाई रूप से ग्रामीणों को पेयजल सुविधा सुनिश्चित करने की हिदातय भी दी गई। फुंगर गांव के शंकर सिंह बोहरा को हर घर जल योजना के तहत पेयजल कनेक्शन नहीं मिलने की समस्या के लिए उन्हें योजना के तहत आवेदन कर कनेक्शन देने के अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
मंच के महेश पुनेठा की शिकायत पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि विद्यालय के सुधार के लिए आपदा प्रबंधन के अंतर्गत 2 लाख रुपये मंजूर हो चुके हैं। विद्यालय के लिए अतिरिक्त धनराशि व अन्य सुधार कार्यों के लिए विद्यालय के निरीक्षण के बाद उचित कार्रवाई करने के अधिकारियों को आदेश दिए गए। बस्टिया के नारायण दत्त भट्ट ने आंगनबाड़ी भवन निर्माण, मझेड़ा की डिंगरी देवी की वृद्धा पेंशन, रेखा भट्ट की आय प्रमाणपत्र की समस्याओं के समाधान के लिए जांच के बाद उचित कार्रवाई करने को कहा गया।
तहसील दिवस में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. देवेश चौहान, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ वसुंधरा गब्र्याल, यूपीसीएल के अधिशासी अभियंता विजय कुमार सकारिया, मुख्य शिक्षाधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट, जिला समाज कल्याण अधिकारी आरएस सामंत, मुख्य कृषि अधिकारी डी कुमार, जिला उद्यान अधिकारी मोहित मल्ली, जिला कार्यक्रम अधिकारी आरपी बिष्ट सहित तमाम अधिकारी मौजूद थे।

error: Content is protected !!