AMA तेज सिंह ने संभाला काम…CDO सिंह से अतिरिक्त प्रभार हटा

जून से विवादों में थी चंपावत जिला पंचायत
देवभूमि टुडे
चंपावत। जून से विवादों में घिरी चंपावत जिले की सर्वोच्च प्रतिनिधि संस्था जिला पंचायत का विवाद अब सुलझ गया है। 9 अगस्त से जिला पंचायत के एएमए की अतिरिक्त जिम्मेदारी संभालने वाले मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह को इस अतिरिक्त दायित्व से मुक्त कर दिया है। एएमए भगवत पाटनी के टिहरी गढ़वाल के स्थानांतरण के बाद ये जिम्मा जुलाई में ऊधमसिंह नगर से स्थानांतरित होकर आए एएमए तेज सिंह को दिया गया है। शासन ने 18 नवंबर को इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। श्री सिंह ने दुबारा ये चार्ज संभाल लिया है।
पिछले पांच माह से अपर मुख्य अधिकारी की कुर्सी का विवाद इस कदर गहरा गया था कि इस एक पद पर दो अधिकारी तैनात हो गए थे। विवाद को शांत करने के दृष्टिगत शासन ने अगस्त में एएमए की अतिरिक्त जिम्मेदारी मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह को दे दी थी। अपर मुख्य अधिकारी भगवत पाटनी के आग्रह पर 29 अक्टूबर को चंपावत से टिहरी गढ़वाल स्थानांतरण कर दिया था।
वैसे इससे पूर्व पाटनी को उत्तर काशी फिर 24 जुलाई को चमोली स्थानांतरित किया गया था। लेकिन चमोली स्थानांतरण आदेश के खिलाफ पाटनी की याचिका पर हाईकोर्ट ने 30 जुलाई को स्थानांतरण आदेश पर रोक लगा दी थी। अदालत के आदेश से पूर्व जुलाई में ऊधमसिंह नगर से स्थानांतरित होकर चंपावत पहुंचे तेज सिंह ने भी यहां का चार्ज ले लिया था। दो-दो एएमए होने से उपजे हालात के बीच प्रदेश शासन ने चंपावत के मुख्य विकास अधिकारी को 9 अगस्त को एएमएका अतिरिक्त प्रभार दिया गया था। अलबत्ता 18 नवंबर को पंचायतीराज सचिव चंद्रेश कुमार ने आदेश जारी कर सीडीओ को दिए गए एएमए के अतिरिक्त प्रभार वापस ले लिया गया है। साथ ही तेज सिंह को एएएम की जिम्मेदारी दे दी गई है। उन्होंने दुबारा काम संभाल लिया है।

अपर मुख्य अधिकारी तेज सिंह।
error: Content is protected !!