चंपावत-टनकपुर के बीच बंद है वाहनों आवाजाही, 12 सितंबर से स्वांला की अड़चन से परेशान लोग, कारोबार पर मार, आज आयुक्त दीपक रावत करेंगे दौरा
देवभूमि टुडे
चंपावत। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्वांला की गुत्थी कब सुलझेगी? 12 सितंबर से उठ रहा ये सवाल अभी तक अनसुलझा है। लोनिवि के राष्ट्रीय राजमार्ग खंड की अब तक की तमाम कवायद पर कभी मलबे ने, तो कभी मौसम ने पानी फेरा है। कल 28 सितंबर की शाम करीब 5 बजे टनकपुर-चंपावत के बीच फंसे छोटे वाहनों के साथ ही बड़े वाहनों का भी ट्रायल शुरू किया गया, लेकिन बमुश्किल एक घंटे बाद ही स्वांला पर सड़क फिर से जवाब दे गई और वाहनों की आवाजाही फिर से बंद हो गई। स्वांला के 120 मीटर के danger zone में रातभर पहाड़ी की तरफ काम हुआ। एनएच खंड के दोनों आला अधिकारी मुख्य अभियंता दयानंद और अधीक्षण अभियंता अनिल पांगती लगातार काम की निगरानी कर रहे हैं। वहीं आज रविवार अपरान्ह कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत स्वांला का मौका-मुआयना करेंगे।
राष्ट्रीय राजमार्ग खंड लोहाघाट के अधिशासी अभियंता आशुतोष कुमार ने बताया कि आज रविवार सुबह से एनएच पर स्वांला के करीब 25 मीटर कच्चे व खतरनाक हिस्से को सीमेंट व कंक्रीट से काम कराया जा रहा है। ये काम अपरान्ह 2 बजे तक पूरा होने की संभावना है। इसके सूखने के बाद कल 30 सितंबर से वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी जाएगी। इससे पूर्व स्वांला से मलबा हटाने, रैंप निर्माण और ऐंकरिंग का काम किया गया। डीएम नवनीत पांडे का कहना है कि आवाजाही के दौरान इस स्थान पर विशेष एहतियाती उपाय किए जाएंगे।
मूसलाधार बारिश के बाद लगातार मलबा आने से 12 सितंबर से टनकपुर-चंपावत के बीच स्वांला में चंद घंटों को छोड़ आवाजाही लगातार बाधित है। एनएच पर स्वांला के इस हिस्से से मलबे के निस्तारण के लिए 19 सितंबर से सुबह 6 बजे से मध्यान्ह 12 बजे तक आवाजाही के लिए बंद रखा गया है। जबकि 24 सितंबर से आज 29 सितंबर तक पूरे दिन आवाजाही पर रोक लगाई गई है। स्वांला से सड़क को सुचारू करने के लिए पहाड़ी की तरफ से तीन दिन पूर्व नई तकनीक से काम किया गया था, लेकिन फिर आई बारिश ने काम पर पानी फेर दिया। अलबत्ता अब ऐंकरिंग सहित ज्यादातर काम तकरीबन पूरा कर लिया गया है। वहीं टनकपुर-चंपावत के बीच सफर करने वालों को जीप-टैक्सी के जरिए रीठा
साहिब-सूखीढांग होते हुए 70 किलोमीटर अधिक दूरी और ज्यादा किराया देकर कठिनाइयों के बीच आवाजाही करनी पड़ रही है। जबकि भारी वाहन लोहाघाट-देवीधुरा-हल्द्वानी होते हुए आवाजाही कर रहे हैं। रोड बंद होने से चंपावत, पिथौरागढ़ रोड पर स्थित ढाबें और अन्य तमाम कारोबारी गतिविधियां ठप हैं।