NH BREAKING स्वांला की अड़चन दूर…टनकपुर-चंपावत के बीच छोटे वाहनों की आवाजाही 9 बजे से शुरू

सड़क से मलबा हटाने के चलते पहले आज शनिवार मध्यान्ह 12 बजे तक लगाई थी वाहनों पर रोक, टनकपुर से भी पहाड़ की ओर आ रहे हैं वाहन
देवभूमि टुडे
चंपावत। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्वांला से शनिवार सुबह 9 बजे से छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है। छोटे वाहन टनकपुर से भी पहाड़ की ओर आने लगे हैं। यद्यपि आज रास्ते में फंसे कुछ भारी और लोडेड वाहनों को भी निकाला गया, लेकिन अब शनिवार को भारी वाहनों को आने-जाने की इजाजत नहीं होगी। अलबत्ता कल 22 सितंबर से छोटे और बडे़ दोनों तरह के वाहनों के लिए सड़क सुचारू होगी। सड़क की खराब हालत को ठीक करने और मलबे को हटाने के लिए 19 सितंबर से लगातार तीसरे दिन स्वांला के पास शनिवार मध्यान्ह 12 बजे तक वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया गया था। लेकिन फंसे वाहनों को निकालने के दृष्टिगत प्रशासन ने आदेश को संशोधित करते हुए आज शनिवार 9 बजे से ही छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू करवा दी। इससे आम लोगों को राहत मिली है। वैसे चंपावत जिले में अभी भी कुल 24 सड़कें बंद हैं।

error: Content is protected !!