सीमांत क्षेत्र के बुजुर्ग की संदिग्ध मौत…पेड़ से लटका मिला

20 जुलाई की देर शाम जंगल गए थे बुजुर्ग दीवान राम, आज होगा पोस्टमार्टम

देवभूमि टुडे

चंपावत। नेपाल सीमा से लगे तल्लादेश क्षेत्र के नीड़ गांव में एक बुजुर्ग का शव संदिग्ध हालात में पेड़ से लटका मिला। बुजुर्ग 20 जुलाई से गायब था। खोजबीन के दौरान ग्रामीणों को बुजुर्ग का शव पेड़ से लटका मिला। शव को पोस्टमार्टम के लिए चंपावत लाया गया है। 22 जुलाई को शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।
चंपावत के कोतवाल प्रताप सिंह नेगी ने बताया कि सीमांत नीड़ गांव निवासी दीवान राम (62) पुत्र मोती शनिवार शाम जंगल जाने के लिए घर से निकले। देर शाम तक घर नहीं पहुंचने पर परिजनों और ग्रामीणों ने खोजबीन शुरू की। अंधेरा होने के बाद ग्रामीणों और परिजनों ने तलाशी अभियान बंद किया। तमाम खोजबीन के बाद 21 जुलाई की अपरान्ह घर से करीब डेढ़ किमी दूर जंगल में बुजुर्ग दीवान राम संदिग्धवस्था में पेड़ से लटके मिले। मौके पर पहुंचे कोतवाल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए चंपावत लाया गया है। संदिग्ध रूप से हुई घटना की असली वजह का पता नहीं चल सका है।

प्रतीकात्मक फोटो।
error: Content is protected !!