21 जून की रात से लापता थी नेपाल सीमा से लगे लोहाघाट के धौनीशिलिंग गांव की भूमि देवी
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। नेपाल सीमा से लगे लोहाघाट विकासखंड के धौनीशिलिंग गांव की लापता एक महिला की संदिग्ध मौत हुई है। मृतका 14 दिनों से लापता थी। महिला का शव घर 15 किलोमीटर दूर एक गधेरे से बरामद हुआ है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
पंचेश्वर के कोतवाल इंद्रजीत ने बताया कि धौनीसीलिंग गांव की भूमि देवी (52 ) पत्नी धर्म सिंह 21 जून की रात से घर से गायब थी। महिला के अचानक गायब होने के बाद परिजनों ने कोतवाली में तहरीर दी थी। तहरीर के बाद महिला की गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दी थी। कोतवाल के मुताबिक 4 जून शाम को जंगल में एक लाश मिलने की ग्रामीणों ने सूचना दी थी। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर जाकर शव को कब्जे में लिया। बताया कि महिला के घर से करीब 15 किलोमीटर दूर खेतीगाड़ के पास रतगत्ता गधेरे में पेड़ के नीचे सड़ी गली लाश बरामद हुई। एएसआई हीरालाल वर्मा ने शव का पंचायतनामा भरने के बाद लोहाघाट में पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। कोतवाल ने बताया कि महिला के शव के पास से किसी भी प्रकार का कोई नोट नहीं मिला है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।