शैक्षणिक और वित्तीय कार्यों में लापरवाही पर हुई कार्रवाई, निरीक्षण में उप शिक्षाधिकारी को स्कूल में मिली थीं अनियमितताएं
देवभूमि टुडे
चंपावत। पाटी ब्लॉक के खायछीना प्राथमिक स्कूल के अध्यापक को निलंबित किया गया है। शिक्षक पर शैक्षणिक और वित्तीय कार्यों में लापरवाही सहित अन्य आरोप हैं। बीते माह खंड शिक्षाधिकारी के दौरान स्कूल के निरीक्षण के दौरान कई तरह की अनियमितताएं मिली थीं। निलंबित शिक्षक को उप शिक्षाधिकारी कार्यालय संबद्ध किया गया है।
24 सितंबर को पाटी के उप शिक्षाधिकारी ने खायछीना प्राथमिक स्कूल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें स्कूल में कई खामियां मिली। निरीक्षण में पीएम पोषण योजना के तहत विभिन्न पंजिकाओं का अभिलेखीकरण (रजिस्टर) कार्य अपूर्ण पाया गया। शैक्षणिक और वित्तीय कार्यों में लापरवाही मिली। इसके अलावा एफएलएन कार्य (आधारभूत साक्षरता और संख्यात्मकता) का अभिलेखीकरण भी नहीं किया गया था। उप शिक्षाधिकारी ने इसकी रिपोर्ट डीईओ (प्रारंभिक शिक्षा) को दी। जिसके बाद डीईओ पीएस जंगपांगी ने अध्यापक अनिल कुमार को निलंबित कर उसे बीईओ कार्यालय पाटी में संबंद्ध किया है। लोहाघाट के उप शिक्षाधिकारी घनश्याम भट्ट को जांच अधिकारी नामित करते हुए 15 दिन में रिपोर्ट देने को कहा गया है। खायछीना स्कूल में 15 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। यहां जूनियर हाईस्कूल सिब्योली के एक शिक्षक की अस्थाई तौर पर व्यवस्था की गई है।
विधायक ने सदन में उठाया था मामला
चंपावत/लोहाघाट। लोहाघाट के विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने कुछ समय पूर्व हुए विधानसभा सत्र में शिक्षा की बदहाली को लेकर सवाल उठाया था। उन्होंने सदन में पाटी ब्लॉक के खायछीना प्राथमिक स्कूल का जिक्र करते हुए कहा था कि यहां शिक्षक अक्सर गायब रहते हैं। इससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। शैक्षणिक और वित्तीय कार्यों में लापरवाही संबंधी उप शिक्षाधिकारी की जांच रिपोर्ट के आधार पर पाटी ब्लॉक के खायछीना प्राथमिक स्कूल के शिक्षक अनिल कुमार को निलंबित किया गया है। मामले में लोहाघाट के BEO भारत जोशी को जांच अधिकारी बनाया गया है।
पीएस जंगपांगी, डीईओ, चंपावत।