मौत बनी पहेली…हत्या या हादसा? हर एंगल से जांच कर रही पुलिस

घर से जाने के चंद घंटों बाद मिली किशोर की लाश से उभरे कई सवाल
चंपावत जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर के बिचई का वाकया
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। चंपावत जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर के बिचई गांव मे एक किशोर की संदिग्ध मौत पहेली बनी हुई है। 17 साल का किशोर कल 7 सितंबर की शाम से घर से गया था लेकिन 8 सितंबर की सुबह किशोर का सितारगंज-टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बिचई के पास शव मिला। इस वाकये से सन्न परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। पोस्टमार्टम के बाद शव रविवार को परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। खुद पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने घटना स्थल का मुआयना किया। मौत कैसे हुई? हत्या या हादसा, यह अभी साफ नहीं है। पुलिस सभी एंगलों पर तफ्तीश कर रही है।
टनकपुर के बिचई गांव में 8 सितंबर की सुबह सितारगंज-टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे अमोश (17) पुत्र जेम्स मैसी विष्णुपुरी कॉलोनी वार्ड नंबर 11 का शव मिला। परिजनों के मुताबिक अमोश शनिवार शाम से घर से लापता था, लेकिन देर तक घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने शनिवार रात को थाने में गुमशुदगी की सूचना दी। एसपी अजय गणपति का कहना है कि मृतक के सिर पर दो जगह चोट के निशान हैं, साथ ही शरीर के कई हिस्सों में रगड़ के भी निशान हैं। इन निशानों के अलावा घटना स्थल पर कुछ खून भी बिखरा हुआ था। परिजनों ने किशोर की हत्या की आशंका जताई है। उप जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ. घनश्याम तिवारी ने बताया कि मौत की वजह किशोर के सिर के पीछे के हिस्से में अधिक चोट होने से काफी रक्तस्राव होना है।
अब तक का घटनाक्रम:
1.किशोर 7 सितंबर की शाम से घर से निकला फिर वापस नहीं लौटा।
2.परिजनों ने 7 सितंबर की ही रात टनकपुर थाने में गुमशुदगी की सूचना दी।
3.सितारगंज-टनकपुर एनएच के किनारे बिचई के पास शव मिला।
4.पंचनामा और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा।
5.पुलिस के मुताबिक अभी तक किशोर की किसी से रंजिश की जानकारी सामने नहीं आई।
6.किशोर की एक महिला मित्र और उनके परिजनों से भी पूछताछ की गई। आगे भी पूछताछ की जाएगी।
7.राष्ट्रीय राजमार्ग और अन्य कई स्थानों के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। मोबाइल कॉल डिटेल रिकॉर्ड का भी परीक्षण किया जा रहा है।
8.उप जिला अस्पताल के सीएमएस से पोस्टमार्टम रिपोर्ट जल्द से जल्द देने का आग्रह किया गया है।

अमोश (फाइल फोटो)

जल्द सामने आएगा घटना का सच…SOG सहित कई टीमों का गठन
बारीकी और पूरी संजीदगी से काम कर रही पुलिस: SP
देवभूमि टुडे
चंपावत। संदिग्ध मौत के मामले को बेपर्दा करने के लिए पुलिस ने पूरी ताकत झोंक दी है। घटना के तुरंत बाद पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने टनकपुर बिचई के घटना स्थल का मुआयना किया। खुलासे के लिए पुलिस ने स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) और थाने की टीम का गठन किया है। जो हर पहलु की पड़ताल कर रही है। एसपी का कहना है कि सड़क हादसा या हत्या दोनों अंदेशों को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस काम कर रही है। किशोर के परिजनों के अलावा किशोर की महिला मित्र, महिला मित्र के परिजन और रिश्तेदारों से भी पूछताछ की जा रही है। सीसीटीवी को खंगालने से एनएच पर सड़क हादसा अथवा कोई अन्य वाकया होने का पता लगाया जा रहा है। इस प्रकरण से प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप किसी भी रूप से संबंधित लोगों की सीडीआर (मोबाइल कॉल डिटेल रिकॉर्ड) लेकर ब्योरा टटोला जा रहा है। एसपी अजय गणपति का कहना है कि पुलिस किसी भी संभावना से इंकार नहीं कर रही है। हत्या अथवा सड़क हादसा या कुछ ओर सभी पहलुओं पर बेहद बारीकी और पूरी संजीदगी से काम कर रही है। सच जल्द सामने आएगा।

एसपी अजय गणपति।
error: Content is protected !!