SUSPECTIVE DEATH…दिल्ली से लौटे बजौन के युवक का कफलांग में पेड़ में लटका मिला शव, आत्महत्या का अंदेशा

चंपावत से 25 किलोमीटर दूर बजौन गांव का रहने वाला था 20 वर्षीय दीपक, परिवार में कोहराम
चंपावत में पांच दिन में दूसरी संदिग्ध मौत
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत में पांच दिन में दूसरी संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। दिल्ली से दो दिन पहले लौटा बजौन गांव के एक युवक का शव कफलांग में फंदे पर लटका मिला। इस वाकये से परिवार में कोहराम मच गया है। प्रथम दृष्ट्या मामला आत्महत्या का लग रहा है। घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार चंपावत से 25 किलोमीटर दूर बजौन गांव का रहने वाला दीपक भट्ट (20) दिल्ली में एक निजी कंपनी में काम करता था। 17 मार्च को वह दिल्ली से चंपावत आया। इस दौरान वह अपने गांव बजौन नहीं गया। 19 मार्च की सुबह उसका शव कफलांग में एक पेड़ में लटका मिला। मृतक दीपक चार भाई और बहनों में तीसरे नंबर का है। पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजा गया है। वारदात के बाद से परिवार में मातम है। इस संदिग्ध मौत में कई सवाल अनुत्तरित हैं। दिल्ली से आकर दीपक अपने घर बजौन क्यों नहीं गया? वह कफलांग कहां रहता था और क्या करता था? दीपक ने खुद जान दी या किसी ने मार कर लटका दिया? चंपावत के कोतवाल योगेश उपाध्याय का कहना है कि घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मौत की वजह का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
चंपावत में पांच दिन में यह दूसरा आत्महत्या का मामला है। इससे पूर्व 15 मार्च को भी एक संदिग्ध मौत हुई थी। दुबई से लौटा मंच निवासी विजय सिंह ने चंपावत के एक होटल से छलांग लगा कर जान दे दी थी।

error: Content is protected !!