ग्रीष्मकालीन खेल शुरू…11 को होगा समापन

SSB की पंचम वाहिनी में कमांडेंट अनिल कुमार सिंह ने किया शुभारंभ
देवभूमि टुडे
चंपावत। ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ कार्यक्रम के तहत SSB की पंचम वाहिनी में संदीक्षा परिवारों के बच्चों के लिए खेलकूद प्रतियोगिताएं शुरू हुई। चंपावत स्थित वाहिनी मुख्यालय के प्रागंण में संदीक्षा परिवार के बच्चों के लिए आयोजित ग्रीष्मकालीन खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ पंचम वाहिनी के कमांडेंट अनिल कुमार सिंह कमांडेंट ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
प्रतियोगिता के अंतर्गत विभिन्न खेल जैसे चम्मच रेस, जलेबी रेस, म्यूजिकल कुर्सी, मटका फोड़, रस्सा कस्सी, चित्रकला, शतरंज, तीरंदाजी आदि खेलों का आयोजन किया जाएगा। कमांडेंट ने कहा कि खेल प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों को खेल के प्रति बढ़ावा देना और खेल के जरिए शारीरिक एवं मानसिक विकास को मजबूत कर क्षमताओं को बेहतर बनाना है। खेल प्रतियोगिता के जरिए बच्चों में आत्मविश्वास, अनुशासन, टीम भावना और मानवीय मूल्य को विकसित करना हैं। इस दौरान उप कमांडेंट शिव राम, सीएस पाटिल, करन चौहान, सुदेश कुमार, आशीष यादव, संजीत सिंह और बल कार्मिक और संदीक्षा परिवार की महिलाएं और बच्चे शामिल थे। खेल प्रतियोगिताएं 10 जून तक होगी। जबकि समापन 11 जून को होगा।

Ad debug output

The ad is displayed on the page

current post: ग्रीष्मकालीन खेल शुरू…11 को होगा समापन, ID: 39797

Ad: जिला पंचायत भाजपा प्रत्याशी (43143)
Placement: After Content (after-content)





Find solutions in the manual
Ad debug output

The ad is displayed on the page

current post: ग्रीष्मकालीन खेल शुरू…11 को होगा समापन, ID: 39797

Ad: जिला पंचायत भाजपा प्रत्याशी (43143)
Ad Group: Bottom Ad 1 (26)
Placement: Bottom Ad 1 (bottom-ad-1)





Find solutions in the manual
error: Content is protected !!