

तल्लापाल क्षेत्र की 2 दर्जन से अधिक ग्राम पंचायतों पर पड़ रहा है असर
पूर्णागिरि मेले में लगाई गई है सूखीढांग की एंबुलेंस: जिला प्रभारी कमल शर्मा
देवभूमि टुडे
चंपावत/सूखीढांग। तल्लापाल क्षेत्र के लोग आपात सेवा 108 की सेवा की सुविधा से महीनों से महरूम हैं। इस वजह से क्षेत्र के लोगों को आकस्मिक और आपात मौके पर तत्काल एंबुलेंस नहीं मिल पा रही है।
टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्वास्थ्य सुविधा से वंचित सूखीढांग में 108 सेवा की एंबुलेंस का लाभ बीते 3 महीनों से नहीं मिल पा रहा है। तल्लापाल विलौन संघर्ष समिति के संयोजक पंडित शंकर दत्त जोशी का कहना है कि इस वजह से सात स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के तल्लापाल क्षेत्र की 2 दर्जन से अधिक ग्राम पंचायतों को किसी भी तरह की हेल्थ इमरजेंसी में 24 किलोमीटर दूर की एंबुलेस पर आश्रित होगा पड़ रहा है। जिस कारण ना केवल अधिक वक्त लगता है, बल्कि जानलेवा जोखिम का अंदेशा भी रहता है। कई मौकों पर ग्रामीणों को टैक्सी में मोटी रकम खर्च कर भी जाने को मजबूर होना पड़ता है।
वहीं आपात सेवा 108 की एंबुलेंस सेवा के जिला प्रभारी कमल शर्मा का कहना है कि बीते 3 महीने से यहां की एंबुलेंस पूर्णागिरि मेले में लगाई गई है। 15 जून को मेले के समापन के बाद एंबुलेंस सूखीढांग में सेवा देगी।

