एकाएक हाई वोल्टेज आई और फुंक गए ढेरों उपकरण

चंपावत में किचन चिमनी, एलईडी बल्ब, टीवी, सीसीटीवी सहित कई बिजली उपकरणों का उपभोक्ताओं को एक झटके में नुकसान
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत में वन कार्यालय के आसपास के इलाके में एकाएक आई हाई वोल्टेज से अनेकों उपभोक्ताओं के ढेरों उपकरण फुंक गए। इस कारण उपभोक्ताओं को हजारों रुपयों का नुकसान हुआ। बाद में वोल्टेज की दिक्कत को दूर कर लिया गया।
चंपावत के पूर्व ब्लॉक प्रमुख बहादुर सिंह फर्त्याल ने बताया कि सोमवार की रात अचानक वोल्टेज बढ़ी। जिससे क्षेत्र के कई उपभोक्ताओं के बहुत सारे बिजली उपकरण फुंक गए। कई उपभोक्ताओं की चूल्हे की चिमनी, सीसीटीवी कैमरे, टेलीविजन, एलईडी, स्टेबलाइजर आदि का फुंक गए। एमएस माहरा, त्रिभुवन बोहरा सहित कई उपभोक्ताओं ने वोल्टेज के इस उतार-चढ़ाव को नियंत्रित करने के लिए प्रभावी कदम उठाने का आग्रह किया है। उप खंड अभियंता संजय भंडारी का कहना है कि वोल्टेज की दिक्कत को दूर कर लिया गया है।

प्रतीकात्मक फोटो।
error: Content is protected !!