

डेढ़ माह तक चंपावत के जिला सहायक निबंधक रहे प्रवीण रावत ने नौकरी छोड़ी, अपने पूर्व के विभाग PITCUL में गए
देवभूमि टुडे
चंपावत। सहकारिता विभाग में चंपावत जिले की जिम्मेदारी फिर से सुभाष चंद्र गहतोड़ी को मिली है। वे दूसरी बार चंपावत के AR ( जिला सहायक निबंधक) बनाए गए हैं। उन्होंने इस पद पर कार्यभा संभाल लिया है।
उत्तराखंड राज्य लोक सेवा आयोग से चयनित प्रवीन रावत करीब डेढ़ माह तक चंपावत के जिला सहायक निबंधक रहे थे। अब वे इस पद को छोड़ अपने पूर्व विभाग ऊर्जा निगम में PITCUL (Power Transmission Corporation of Uttarakhand Limited) में सहायक अभियंता के पद के लिए कार्यमुक्त हो गए हैं। इस मौके पर रावत को विभाग ने विदाई दी।


