पहली से इंटर तक के छात्रों के लिए होगा बस्ता रहित दिवस
हर माह के अंतिम शनिवार को होगा
देवभूमि टुडे
चंपावत। माध्यमिक तक के छात्र-छात्राएं 27 अप्रैल को स्कूल तो जाएंगें, लेकिन उनके पीठ में न बैग होगा और न हाथों में कोई कॉपी-किताब। शिक्षा सत्र 2024-25 का पहला महीना और महीने का आखिरी शनिवार को ये नजारा होगा। ये तस्वीर अब हर माह के अंतिम शनिवार के दिन ऐसी ही दिखाई देगी। इसकी वजह है राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 की अनुशंसा का लागू होना। इसके अंतर्गत हर माह के अंतिम शनिवार को बस्तारहित दिवस मनाए जाने का सुझाव था।
मुख्य शिक्षाधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट ने बताया कि जिले के माध्यमिक स्तर तक के सभी विद्यालयों को बस्ता रहित दिवस के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। आखिरी शनिवार को आम दिनों की तरह स्कूलों में गतिविधियां नहीं होंगी। इसके स्थान पर छात्र-छात्राएं अपनी रूचि के अनुरूप कार्य करेंगे। शिक्षणेत्तर गतिविधियों की फोटो सहित आख्या विभाग के जिला कार्यालय में संकलित करते हुए पर 30 अप्रैल तक परिषद की ई-मेल पर उपलब्ध कराने को कहा गया है।