कैंटर में सवार थे छात्र…चालक का DL निलंबित

चंपावत में overloding पर 4 अन्य चालकों पर भी कार्रवाई, नियमों को ताक पर रखने वालों के खिलाफ जारी रहेगा अभियान

देवभूमि टुडे
चंपावत। आगे सीट पर और पीछे सामान रखे जाने वाली जगह पर छात्रों को ले जा रहे एक कैंटर के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है। अनधिकृत रूप से सवारी ढोने के आरोप में चालक के DRIVING LICENCE को निरस्त करने की संस्तुति की जा रही है। कैंटर से उतारने के बाद स्कूली बच्चों की पुलिस ने काउंसलिंग कर ऐसे आवाजाही करने पर होने वाले खतरे बताए। और आगे से मालवाहक वाहन से नहीं जाने के लिए काउंसलिंग की गई।

पुलिस विभाग के यातायात उप निरीक्षक ज्योति प्रकाश के नेतृत्व में 11 नवंंबर को चंपावत कोतवाली क्षेत्र में चलाए गए चेकिंग अभियान में कैंटर के अलावा 4 अन्य टैक्सियों में overloading के चलते इन 4 टैक्सी चालकों के भी DL निरस्त करने की संस्तुति की गई है। पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने बताया कि यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा। 4 नवंंबर को अल्मोड़ा जिले के मार्चूला में हुए बस हादसे में 36 यात्रियों की मौत के बाद से पूरे प्रदेश में यातायात नियमों के अनुपालन पर अभियान चलाकर निगरानी रखी जा रही है।

error: Content is protected !!