नंदा कान्वेंट स्कूल में आग से बचाव को मॉकड्रिल

टनकपुर में छात्र-छात्राओं को अग्नि दुर्घटनाओं से बचाव का दिया प्रशिक्षण
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। फायर सीजन को लेकर अग्निशमन विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है। सोमवार को टनकपुर के लीडिंग फायरमैन वीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में अग्निशमन टीम ने टनकपुर नंदा कॉन्वेंट स्कूल के छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को प्राथमिक अग्निशमन उपकरणों की जानकारी देते हुऐ अग्रि दुर्घटनाओं की रोकथाम की जानकारी दी।
अग्रि दुर्घटनाओं में त्वरित कार्रवाई करते हुए रोकथाम के तरीके बताए। सभी को मॉक ड्रिल कर घरों आदि में लगने वाली आग से बचाव के लिए महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं। विद्यार्थी और शिक्षकों ने मॉक ड्रिल एवं अभ्यास कार्यक्रम में शिरकत की। आमतौर पर घरों में उपयोग होने वाली एलपीजी गैस सिलिंडर लीकेज से होने वाले खतरों के बचाव के तरीके बताए। फायर टीम में डीवीआर धर्मेंद्र लाल, फायरमैन तनुजा कोहली, भावना पंत, प्रिया दत्ताल आदि शामिल थे।

error: Content is protected !!