LOHAGHAT में सहायक प्रोफेसरों के पद बढ़ाने की मांग
TANAKPUR डिग्री कॉलेज में तीसरे दिन भी छात्रों ने दिया धरना
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट/टनकपुर। चंपावत जिले के कई राजकीय डिग्री कॉलेज में मांगों को लेकर अब छात्रों की मुखरता बढ़ गई है। 15 जुलाई को लोहाघाट में एबीवीपी (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद) ने अतिरिक्त सहायक प्रोफेसरों की नियुक्ति की मांग को आवाज उठाई, तो टनकपुर के महाविद्यालय में आंदोलन तीसरे दिन भी जारी रहा।
लोहाघाट के पीजी कॉलेज में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने प्राचार्या डॉ. संगीता गुप्ता के जरिए उच्च शिक्षा निदेशक को ज्ञापन भेजा। छात्रों ने कहा कि कई विषयों में सिर्फ दो-दो प्राध्यापक होने से पाठ्यक्रम पूरा होने में मुश्किलें आ रही है। लिहाजा अतिरिक्त प्राध्यापकों के पद सृजित कर नियुक्ति की जानी चाहिए। स्नातकोत्तर में इतिहास, शिक्षा शास्त्र विषय खोलने की भी मांग की गई। मांगे पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई। ज्ञापन देने वालों में एबीवीपी के विभाग संयोजक राहुल जोशी, छात्रसंघ कोषाध्यक्ष साहिल अधिकारी, महासचिव मनीष बिष्ट, नगर मंत्री योगेश महर, दीपांशु माहरा आदि शामिल थे।
वहीं टनकपुर में 7 सूत्रीय मांगों को लेकर राजकीय महाविद्यालय टनकपुर में तीसरे दिन भी धरना दिया गया। छात्र स्नातक स्तर पर सीटों में वृद्धि, भूगोल के प्राध्यापक को कॉलेज से संबंधित किसी भी कार्य या प्रशिक्षण के लिए कॉलेज से बाहर न भेजने, चतुर्थ श्रेणी कर्मियों का शोषण बंद करने, सभी प्राध्यापकों को कक्षाओं के संचालन के आदेश देने, विश्वविद्यालय संबंधी कार्यों के लिए स्थाई रूप से कर्मियों की नियुक्ति करने, छात्र-छात्राओं के साथ शिष्ट व्यवहार करने आदि की मांग कर रहे हैं। मांगों पर प्रभावी कदम नहीं उठाए जाने तक धरना जारी रखने का छात्रों ने ऐलान किया। राजेंद्र सिंह, एबीवीपी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रजत त्रिपाठी, मनीष बिष्ट, राजेंद्र सिंह, हर्षित शर्मा, सुमित बोहरा, सनी यादव, खुशी चंद, विक्रम, कोमल, मुकुल, तुषार अग्रवाल आदि ने धरना दिया। वहीं प्राचार्या डॉ. अनुपमा तिवारी का कहना है कि छात्रों की मांगों को शासन स्तर पर भेज दिया गया है।