


एसएसजे विश्वविद्यालय के चंपावत कैंपस के निदेशक के सम्मुख जताया विरोध
निदेशक प्रो. प्रवीण बिष्ट ने आरोपों को गलत बताते हुए कहा नियमों के अनुरूप हो रहा काम
देवभूमि टुडे
चंपावत। अल्मोड़ा के सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के चंपावत परिसर में हो रहे निर्माण कार्य को सिलेक्शन बाँड से कराने पर छात्र नेताओं ने नाराजगी जताई है। अनियमितता का आरोप लगाते हुए निदेशक के सम्मुख विरोध जताने के साथ ही छात्रों ने 2 घंटे से अधिक समय तक काम रुकवाया। बाद में समझाने-बुझाने पर फिर से काम शुरू हुआ। कैंपस प्रशासन ने किसी भी तरह की अनियमितता के आरोप को खारिज किया है।
छात्रों का आरोप है कि कैंपस में 4.5. लाख रुपये का काम सिलेक्शन बाँड से कराया जा रहा है। इसे लेकर आज 26 मार्च को छात्र नेताओं ने आपत्ति जताई और करीब दो घंटे तक काम भी रुकवाया। इसके अलावा एमए योग के आवेदन पत्रों की जांच कि भी मांग की गई। विरोध करने वालों में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मनीष महर, दीपक भट्ट, अंशुल जोशी, हिमांशु सक्टा, दीप प्रसाद, मुकेश महर आदि शामिल थे।
वहीं चंपावत कैंपस के निदेशक प्रोफेसर प्रवीण बिष्ट ने सभी आरोपों को गलत बताते हुए नियमानुसार काम कराने की बात कही है। कहा कि कैंपस में कराया जा रहा काम 5 लाख रुपये से भी कम का है। इस काम को विश्वविद्यालय के नियमों के अंतर्गत सिलेक्शन बबाँड के पंजीकृत वेंडर से कराया जा रहा है। छात्रों के आग्रह पर कैंपस का नाम अंकन, बायोमीट्रिक सिस्टम सुधार, शौचालय मरम्मत, पेयजल की को ठीक कराने के काम कराए जा रहे हैं।


