चुनाव तक स्थगित छात्र आंदोलन

देवीधुरा आदर्श राजकीय डिग्री कॉलेज के छात्र PG की कक्षाएं शुरू करने और स्नातक में तीन नए विषयों को खोलने की मांगों को लेकर 20 दिनों कर रहे थे आंदोलन
धरना स्थगित करने से पहले छात्रों ने SDM को ज्ञापन भी सौंपा
देवभूमि टुडे
चंपावत/देवीधुरा। राजकीय आदर्श महाविद्यालय देवीधुरा में 20 दिनों से जारी छात्रों का धरना प्रदर्शन स्थगित हो गया है। छात्रों ने कहा कि छात्रसंघ चुनाव की आचार संहिता लगने के कारण इस आंदोलन को फिलहाल स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। धरना खत्म करने से पहले आंदोलनकारी छात्रों ने मांगों को लेकर पाटी की SDM नीतू डांगर को ज्ञापन सौंपा। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष देवेंद्र भट्ट और ABVP (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद) के पूर्व जिला संयोजक सुदीप चम्याल ने कहा कि जल्द उनकी मांगें नहीं मानी गई, तो छात्रसंघ चुनाव के बाद वे फिर से आंदोलन शुरू करेंगे। नेताद्वय ने कहा कि संघर्ष स्थगित है, समाप्त नहीं‌। शिक्षा ही भविष्य है, शिक्षा ही शक्ति है। ABVP की स्थानीय इकाई के नेतृत्व में छात्र राजकीय आदर्श महाविद्यालय देवीधुरा में PG की कक्षाएं शुरू करने, स्नातक स्तर पर इतिहास, भूगोल और शिक्षा शास्त्र विषय को खोलने, शिक्षकों के खाली पदों को भरने सहित कई मांगों को लेकर बीते 20 दिनों से आंदोलन कर रहे थे। अलबत्ता अब 27 सितंबर को होने वाले छात्रसंघ चुनाव के मद्देनजर आंदोलन को स्थगित कर दिया गया है।

error: Content is protected !!