SBI की शाखा के लिए जारी रहेगा संघर्ष…लेकिन नहीं करेंगे चक्का जाम

बैंकविहीन छतार क्षेत्र में खुले SBI की न्यू चंपावत शाखा
ADM व LBM को ज्ञापन दे जाम के कार्यक्रम को निरस्त करने की दी जानकारी
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत के उभरते छतार क्षेत्र में SBI की शाखा खोलने की मांग को लेकर पुनेठी विकास समिति संघर्ष जारी रखेगी, लेकिन समिति इसके लिए चक्का जाम नहीं करेगी। समिति ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज 21 फरवरी से प्रस्तावित उग्र आंदोलन व चक्का जाम स्थगित कर दिया है। इसे लेकर समिति के एक प्रतिनिधिमंडल ने 20 फरवरी को अपर जिलाधिकारी जयवर्धन शर्मा को ज्ञापन सौंप जानकारी दी।
जाम से लोगों को होने वाली दुश्वारी का हवाला देते हुए चक्का जाम नहीं करने का ऐलान किया गृया है। लीड बैंक अधिकारी अमर सिंह ग्वाल और विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी को भी इस संबंध में ज्ञापन दिया गया।
समिति का कहना है कि SBI की शाखा छतार में खोले जाने के लिए समिति के अध्यक्ष शंकर गिरी गोस्वामी की अध्यक्षता में जल्द ही बैठक कर आंदोलन की रूपरेखा तय की जाएगी। प्रतिनिधिमंडल में पुनेठी विकास समिति के अध्यक्ष शंकर गिरि गोस्वामी, SBI-RSETI के सेवानिवृत्त निदेशक जनार्दन चिल्कोटी सहित कई लोग शामिल थे।
वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी और भेषज संघ के संस्थापक अध्यक्ष हरगोविंद बोहरा का कहना है कि बैंक की आंतरिक सर्वे रिपोर्ट में भी छतार में बैंक शाखा को खोलना औचित्यपूर्ण व तर्कपूर्ण बताया गया था। ऐसे में बैंक को छतार के बजाय अन्यत्र खोलना अन्यायपूर्ण है। समिति का कहना है कि सर्वाधिक उपयुक्त स्थल होने के बावजूद बैंकविहीन छतार के बजाय मादली में GIC तिराहे के पास SBI की न्यू चंपावत शाखा खोले जाने से क्षेत्र के अधिसंख्यक लोगों को खास लाभ नहीं होगा।
समिति का तर्क है कि हर तरह से उपयुक्त होने के बावजूद छतार में बैंक शाखा नहीं खोले जाने से न केवल क्षेत्र के दर्जनों कार्यालय और कई हजार लोगोंं को दुश्वारी होगी, बल्कि बैंक का कारोबार भी प्रभावित होगा। जिस जगह पर SBI की शाखा प्रस्तावित की जा रही है, उस जगह से 1 किलोमीटर के दायरे में विभिन्न बैंकों की कुल 14 शाखाएं हैं।
SBI की नई शाखा मुख्य शाखा के समीप और छतार से दो किलोमीटर से भी अधिक दूरी पर खोला जाना केवल बैंक के व्यावसायिक हित और जन हित दोनों के विपरीत है।
पिछले 3 सप्ताह में समिति द्वार उठाए गए कदमः

  1. 31 जनवरी को चंपावत में प्रदर्शन करने के अलावा SBI तक मार्च निकाला।
  2. 10 फरवरी को उत्तराखंड के मुख्य सचिव को पत्र भेजा।
  3. 12 फरवरी को पुनेठी विकास समिति का प्रतिनिधिमंडल SBI के हल्द्वानी के DGM से मिला।
    बैंक के पक्ष में पुनेठी विकास समिति की ये दलील:
    1.मुख्य शाखा से करीब 2 किलोमीटर की दूरी और जनसंख्या घनत्व।
    2.अधिकांशत: सेवानिवृत्त कर्मचारी-अधिकारी, पूर्व फौजी, पूर्व सैन्य
    अधिकारी, सैन्य परिवार, वरिष्ठ नागरिक रहते हैं।
    3.वाहनों (बाइक और कार) के पांच शोरूम।
    4.चंपावत के दोनों पेट्रोलपंप।
    5.मिनी औद्योगिक आस्थान।
    6.छतार के पास कलक्ट्रेट, एसपी कार्यालय, विकास भवन, शिक्षा भवन, मत्स्य, रेशम, खादी ग्रामोद्योग, उरेडा, लघु सिंचाई, आयुर्वेदिक विभाग कार्यालय,
    राजकीय नर्सिंग कॉलेज, आईटीआई, इंटर कॉलेज के अलावा अधिकारियों के आवास पूल्ड कलोनी।
    7.जीआईसी तिराहे के नजदीक बैंक की न्यू चंपावत शाखा से एक किलोमीटर के दायरे में 14 बैंक शाखाएं हैं।
LBM अमर सिंह ग्वाल से मुलाकात करता पुनेठी विकास समिति का प्रतिनिधिमंडल।
error: Content is protected !!