राज्य स्तरीय FOOTBALL…पेनल्टी शूट आउट में भारी पड़ा नेपाल, सेमीफाइनल में पहुंचा

पिथौरागढ बिण को 4-2 से हराया, 17 अक्टूबर को देहरादून और हल्द्वानी के बीच होगा मैच
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। लोहाघाट में चल रही राज्य स्तरीय फुटबाँल प्रतियोगिता के रोमांचक मुकाबले में नेपाल ने पिथौरागढ बिण को शिकस्त दी। पेनल्टी शूट आउट से तय नतीजे में उसने पिथौरागढ़ को 4-2 से हराया। इसी के साथ नेपाल की टीम अंतिम चार में पहुंच गई है।
लोहाघाट के GIC मैदान में हुए मुकाबले के पहले हाफ में पिथारोगढ बिण ने 1 गोल की बढ़त बनाई। लेकिन दूसरे हाफ में 1 गोल दाग कर नेपाल ने मुकाबले को बराबरी पर ला दिया। निर्धारित समय तक मुकाबला बराबरी पर रहने से नतीजा पेनल्टी शूट आउट से तय हुआ। जिसमें नेपाल ने पिथौरागढ बिण को 4-2 से पराजित कर सेमी फाइनल में जगह बनाई। मुख्य अतिथि राज्य आंदोलनकारी हरगोविंद सिंह बोहरा, सूरज ढेक, सुरेंद्र ढेक, अशोक फर्त्याल ने खेलों को स्वस्थ प्रतिस्पर्धा व समाज की सेहत के लिए उपयोगी बताया। आयोजन में डॉ. महेश ढेक, विजय शर्मा, नैतिक करायत, राहुल बिष्ट, राहुल माहरा, यश करायत, करन बिष्ट, गिरीश कुंवर, अजय ढेक, भूप्पी माहरा, मुकेश साह, रविंद्र देव, दीपक सुतेड़ी, विमल मेहता, जीवन राय, अजय ढेक आदि सहयोग कर रहे हैं। लोहाघाट फुटबाँल संघ के अध्यक्ष बृजेश माहरा ने बताया कि कल 17 अक्टूबर को देहरादून और हल्द्वानी के बीच मैच होगा।

error: Content is protected !!