पौड़ी के अनुराग के दमदार शॉट ने तोड़ा टनकपुर का सपना…

STATE LEVEL FOOTBALL ट्रॉफी में KFC PAURI गढ़वाल बना चैंपियन
लोहाघाट में खिताबी जंग में टनकपुर को इकलौते गोल से हराया
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता केएफसी पौड़ी गढ़वाल के नाम रही। जीआईसी खेल मैदान में 21 अक्टूबर को हुए बेहद कांटे के फाइनल मुकाबले में उसने टनकपुर को एक गोल से हराया। आयोजकों ने विजेता और उप विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान करने के साथ खिलाडिय़ों को भी सम्मानित किया गया। इससे पहले मुख्य अतिथि गीतांजलि सेवा संस्थान के अध्यक्ष व भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सतीश पांडेय और बीआईटीएम के निदेशक व भाजपा कार्यकर्ता आनंद सिंह अधिकारी ने खिलाडिय़ों का परिचय प्राप्त कर खिताबी मुकाबले का आगाज किया।
खिताबी मैच की शुरुआत आक्रामक अंदाज में हुई लेकिन पहले गोल के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। पहले हाफ के 27वें मिनट में केएफसी पौड़ी गढवाल के अनुराग ने शानदार फील्ड गोल दागकर अपनी टीम को बढ़त दिलाई। टनकपुर ने बराबरी करने के लिए ऐड़ीचोटी का जोर लगाया। कई अच्छे मूव बनाए और गोलपोस्ट पर अनेकों निशाने भी साधे, लेकिन टनकपुर की टीम के सारे प्रयास नाकाम रहे। फाइनल मैच की आखिरी सीटी बजने के साथ ही अनुराग का गोल निर्णायक रहा। रेफरी सूरज जैंतली और लाइनमैन तालिब खान और अभ्युदय रहे। फुटबॉल संघ के जिलाध्यक्ष बृजेश सिंह माहरा ने आयोजन में सहयोगी रहे सभी लोगों का आभार जताया। फाइनल मुकाबले में संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रहलाद सिंह मेहता, डॉ. महेश ढेक, संजय फर्त्याल, गिरीश कुंवर, दीपक सुतेड़ी, अजय ढेक, भुप्पी माहरा, मुकेश साह, नरेंद्र अधिकारी, योगेश कन्नौजिया, अजय मेहता, विमल मेहता, जीवन राय, विजय मेहता आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!