नेपाल की टीम पर भारी बसंत के 2 गोल…खिताब के लिए टनकपुर से भिडे़गी KFC पौड़ी

लोहाघाट में राज्य स्तरीय फुटबाँल प्रतियोगिता का फाइनल सोमवार को
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। राज्य स्तरीय फुटबाँल प्रतियोगिता की खिताबी जंग पौड़ी गढवाल और टनकपुर के बीच होगी। जीत के हीरो बसंत ने दोनों गोल किए। 20 अक्टूबर को दूसरे सेमीफाइनल मैच में नेपाल को 2 गोलों से हरा कर केएफसी पौड़ी गढवाल फाइनल में पहुंची।
रविवार को खेले गए सेमीफाइनल मैच के पहले हाफ  के 28वें मिनट में केएफसी पौड़ी गढ़वाल के बसंत ने एक गोल कर टीम को बढ़त दिलाई। दूसरे हाफ  के 82 वें मिनट में बसंत का निशाना फिर गोलकीपर को भेद गया। और पौड़ी गढ़वाल को 2 गोल से शिकस्त दे फाइनल में जगह बनाई। नेपाल की टीम कई अच्छे मूव बनाने के बावजूद कोई भी गोल नहीं कर सकी। रेफरी सूरज जैंतली और लाइनमैन तालिब खान और रितिक तड़ागी रहे। अब पौड़ी का मुकाबला खिताब के लिए पहले सेमीफाइनल की विजेता टनकपुर से 21 अक्टूबर को शाम 3 बजे से होगा। इससे पूर्व मुख्य अतिथि ब्लाँक प्रमुख नेहा चौधरी के प्रतिनिधि महेंद्र ढेक, बीडीओ अशोक अधिकारी और रामलीला कमेटी के अध्यक्ष जीवन मेहता ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इस मौके पर फुटबाँल संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रहलाद सिंह मेहता, जिलाध्यक्ष बृजेश माहरा, डाँ. महेश ढेक, गिरीश कुंवर, दीपक सुतेड़ी, अजय ढेक, भूप्पी माहरा, मुकेश साह, नरेंद्र अधिकारी, योगेश कन्नौजिया, संजय फर्त्याल, अजय मेहता, विमल मेहता, जीवन राय, विजय मेहता आदि रहे।

error: Content is protected !!