पूर्णागिरि क्षेत्र में SSB ने चलाया नशा मुक्त अभियान

सेलागाड़ में ग्रामीणों को नशे से होने वाले नुकसान की जानकारी देते जागरूक किया
देवभूमि टुडे
चंपावत। SSB ( सशस्त्र सीमा बल) की पंचम वाहिनी ने मां पूर्णागिरी धाम क्षेत्र के पास सेलागाड़ गांव में नशामुक्त अभियान चलाया। SSB की पंचम वाहिनी के कमांडेंट अनिल कुमार सिंह के दिशा-निर्देश में SSB और जिला समाज कल्याण के अधिकरियों ने ग्रामीणों को नशे से होने वाले नुकसान की जानकारी देते हुए नशे से दूर रहने की नसीहत दी। साथ ही समवाय सीमा चौकी के पास सहायता केंद्र एवं सेल्फी प्वाइंट को बनाया गया। इस केंद्र के जरिए लोगों और समाज को नशे से होने वाले खतरों की जानकारी देते हुए दूर रखने के लिए प्रेरित किया गया।

error: Content is protected !!